November 22, 2024

छुई खदान फुटबॉल अकैडमी के तत्वाधान में मनाया गया खेल दिवस

छुईखदान ==== प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जन्म तिथि खेल दिवस के रूप में भारतवर्ष में मनाया जाता है, इसी क्रम में छुई खदान फुटबॉल अकैडमी जो की छुई खदान की एकमात्र खेल संस्था है जो खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए लगातार 20 वर्षों से निरंतर प्रयासरत है। आज खेल दिवस के दिन प्रातः क्लब के सभी सदस्यों ने व आत्मानंद स्कूल तथा कन्या शाला की छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत व मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भाव भीनी श्रद्धांजलि दी ।
खेल दिवस के अवसर पर शाम को खैरागढ़ न्यू दंतेश्वरी क्लब व छुई खदान फुटबॉल एकेडमी के मध्य बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया, इसमें छुईखदान फुटबॉल एकडमी ने 1_0 से जीत दर्ज की
विजेता टीम को पुरस्कृत भी किया गया, उसके पश्चात सभी खिलाड़ियों ने फुटबॉल ग्राउंड से जय स्तंभ चौक तक रैली निकालकर खेल दिवस के नारा लगाते हुए भ्रमण करते हुए खेल दिवस को यादगार बना दिया इस आयोजन को सफल बनाने में सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।