मुंगेली जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का हुआ समापन
मुंगेली जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आज समापन हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी ने जिला स्तरीय विभिन्न खेलों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिस तरह से आप लोगों ने जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट स्थान हासिल किया है, वह काफी सराहनीय है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को आगे भी संभाग और राज्य स्तरीय खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। वहीं हारने वाले खिलाड़ियों से कहा कि खेल में हार-जीत होता ही है। हारने वाले खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरी ऊर्जा के साथ पुनः अभ्यास में जुट जाना चाहिए।
वरिष्ठ खेल अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप एवं कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में राज्य की पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए 28 से 31 अगस्त तक जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। अंतिम दिवस के खेल में 100 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम सुरेश, द्वितीय लक्ष्मीनारायण और तृतीय हरीश, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम बृजेश, द्वितीय दुर्गेश, तृतीय दिनेश, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम खोमन सिंह, द्वितीय संतोष, तृतीय दिनेश रहे। महिला वर्ग में 0 से 18 आयुवर्ग में खुशबू प्रथम, द्वितीय पिंकी, तृतीय चांदनी, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम नीलिमा द्वितीय अमरिका, तृतीय रागनी, 40 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम शशि साहू, द्वितीय सोनिया रहे। इसी तरह लंबी कूद 0 से 18 आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में प्रथम सुरेश, द्वितीय विकास, तृतीय कोमल, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम दुर्गेश, द्वितीय मयंक, तृतीय दिनेश, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम राघवेंद्र, द्वितीय संतोष, तृतीय दिलेश रहे।
इसी तरह लंबी कूद में महिला वर्ग में 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम खुशबू, द्वितीय संदीप, तृतीय पमनी, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम क्रांति, द्वितीय नीलिमा, तृतीय रागनी, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम शशि साहू, द्वितीय सफारी रहे। बिल्लस खेल में पुरुष में 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम राघवेंद्र, द्वितीय साहिल, तृतीय मुकेश, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम छन्नू राम, द्वितीय रंजीत, तृतीय लोकेश, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम राजेश्वर, द्वितीय संतोष तथा बिल्लस महिला में 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम चंद्रहासिनी, द्वितीय आरुषि, तृतीय लक्ष्मीन, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम धनेश्वरी, द्वितीय सविता, तृतीय टुकेश्वरी, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम कुसुम, द्वितीय शशि साहू रहे।
इसी तरह फुगडी पुरुष वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम गजेंद्र, द्वितीय तोपेश्वर, तृतीय देव साहू, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम कौशल, द्वितीय मुरारी, तृतीय हृदय शंकर ध्रुव, 40 वर्ष के ऊपर आयुवर्ग में प्रथम गोपाल, द्वितीय संतोष, महिला वर्ग में 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम इशिता, द्वितीय अंशु, तृतीय राधिका, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम मीनाक्षी, द्वितीय संगीता, तृतीय दुर्गा, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम शशि साहू रहे। गेडी पुरुष वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम देवचरण, द्वितीय राहुल, तृतीय दुर्गेश, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम राकेश, द्वितीय खिलेश्वर, तृतीय लोकेश, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम रज्जू, द्वितीय सुखदानी, तृतीय दिलेश, महिला वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम प्रियंका, द्वितीय निशा, तृतीय रागनी, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम माधुरी, द्वितीय कविता, तृतीय मंजूषा, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम यशोदा, द्वितीय अरुण, भंवरा पुरुष वर्ग में 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम थानेश्वर, द्वितीय सोम, तृतीय लोकेश, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम योगेश, द्वितीय राम प्रसाद, तृतीय पुरुषोत्तम, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम दिनेश, द्वितीय रामेश्वर, तृतीय इंद्र कुमार, महिला वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम रिया, द्वितीय अंशु, तृतीय खुशबू, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम कीर्ति, द्वितीय योगिता, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम यशोदा रहे। रस्सी कूद पुरुष वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम विकास, द्वितीय पुष्पेंद्र, तृतीय भावेश 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम खिलेश्वर, द्वितीय अजय, तृतीय नितेश, 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम संतोष, द्वितीय केशलू, तृतीय इंद्र कुमार तथा महिला वर्ग 0 से 18 आयुवर्ग में प्रथम अम्बालिका, द्वितीय संजना, तृतीय रागनी, 18 से 40 आयुवर्ग में प्रथम माधुरी, द्वितीय निकिता, तृतीय दुर्गा एवं 40 से ऊपर आयुवर्ग में प्रथम शशि साहू रहे।