जोगी कांग्रेस 45 सुत्रीय की मांग को लेकर SDM कार्यालय का किया घेराव,
लोरमी जेसीसीजे के प्रदेशाध्यक्ष अमित जोगी, मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता के साथ तहसीलदार को ज्ञापन
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के द्वारा 45 सूत्रीय मांग को लेकर लोरमी में संकल्प रैली, आमसभा का आयोजन किया गया जिसकी अगुवाई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी, विधानसभा प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में हजारों की संख्या में लोरमी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की इस दौरान मंच से अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। आमसभा के बाद कार्यकर्ताओं के द्वारा 45 सुत्रीय की मांग की ज्ञापन देने एसडीएम कार्यालय की ओर कुच किये पुलिस के द्वारा नहर के पास बनाये गये बेरीकेट्स को तोड़कर आगे बढ़े वही कार्यकर्ताओं के साथ अमित जोगी, मनीष त्रिपाठी बीच सड़क पर बैठ गये तहसीलदार के द्वारा ज्ञापन लिया गया।जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के द्वारा संकल्प महारैली लोरमी विश्राम गृह से मानस मंच स्थल तक हजारों की संख्या में कार्यकर्ता के द्वारा रैली का आयोजन किया जो मानस मंच स्थल पहुॅचकर एक आमसभा का रूप लिया आमसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा प्रभारी जेसीसीजे मनीष त्रिपाठी के द्वारा लोरमी नगर पंचायत के कार्य प्रणाली की पोल खोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में स्व अजीत जोगी के द्वारा विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वयन किया, गरीब, किसानो, युवाओं, बेराजगारी, महिला, वृद्धा, चावल देने के साथ धान खरीदी कीयोजना लागु है वो अजीत जोगी की देन है, सरप्लस बजट छोड़ के गये थे लेकिन भाजपा व कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ के उपर 82 हजार करोड़ जनता को कर्ज में डुबो दिये है। कांग्रेस की सरकार नरवा, घुरवा अउ बारी कहिके 45 हजार के कर्ज में छत्तीसगढ़ को डुबो दिये, सरकार बंदी की जो कसम खाये गंगाजल लेकर लेकिन वही भुपेश सरकार आज दो हजार करोड़ की धोटाला शराब की पुरे प्रदेश में किये है। मनीष त्रिपाठी के द्वारा लोरमी की बात करते हुए कहा लोरमी नगर पंचायत की स्थिति अलीबाबा चालिस चोर की स्थिति की तरह है आवास के नाम से गरीबों 40 से 50 हजार रूप्ये की दलाली ली जाती है जो गरीब नही दे पाते उनका आवास निरस्त किया जाता है। नक्शा नहीं दिया जाता है एक किश्त डालने के लिए10 से 15 हजार मांगते है गरीब कहाँ से पैसा लेकर आयेगे, वार्ड क्रमांक 14-15 बड़े झाड़ का जंगल कहकर आवास रोक दिया जाता है नगर पंचायत में जंगल झाड़ कहाँ से आयेगे हमारे द्वारा आंदोलन किया गया तब आ जाकर 97 आवास स्वीकृति हुये है, आपके बीच जो आपके साथ खड़ा है उसे मौका देना है लोरमी नगर पंचायत में लाईट की खरीदी में जमकर भ्रष्टाचार हुया 13 लाख की खरीदी को 27 लाख की खरीदी बताया गया, बाहर के ठेकेदारी को लोरमी में बंद करना है, श्री त्रिपाठी ने कहा कि आज जो इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आये उसपर हम खरा उतरने का प्रयास करेंगे, लोरमी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में बिजली की काफी समस्या एसडीएम, तहसील, कार्यालय, बिजली विभाग, पटवारी में बिना पैसो के काम नहीं होता है इन सभी लेकर 45 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया है। प्रदेश अध्यक्ष जेसीसीजे अमित जोगी ने कहा कि लोरमी की जनता से मेरे पिता स्व. अजीत जोगी सहित हमारे पुरे परिवार को स्नेह और प्यार सदैव मिलते आया है हुए कहा कि यह सरकार भरोसी की सरकार नहीं है। इस दौरान कहा कि लोरमी की जनता का बुरा हाल है बिजली बिल हाफ की बात करते है और पुरे लोरमी विधानसभा में बिजली की समस्या है और विभिन्न समस्या है लोरमी क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को लेकर आज हम यह आंदोलन कर रहे हैं जिसके फल स्वरुप हजारों कार्यकर्ता हमारे साथ खड़े हुए हैं। मैं ज्यादा कुछ नहीं कहुँगा 10 कदम गरीबी खत्म की बात कहता है 1. धान का समर्थन मूल्य 4000 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा। जितना धान किसान बेचना चाहे वह पूरा खरीदा जाएगा। प्रति एकड़ धान खरीदने की सीमा समाप्त की जायेगी। इसके अतिरिक्त प्रति एकड़ 10,000 रूपए की प्रोत्साहन राशि किसान को प्रतिवर्ष दी जायेगी। 2. खेती के लिए किसानों को बिजली पूर्णतः निःशुल्क दी जायेगी। 3. 60 वर्ष से कम आयु के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों, दिव्यांगों, विधवाओं-विधुरों और समस्त पंजीकृत बेरोजगारों को 3,000 रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी। 60 वर्ष से ऊपर के लोगों को 4,500 रूपए प्रति माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी। 4. 15 वर्षों से ज्यादा जमीन के कब्जाधारियों को प्राथमिकता से पट्टा प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र हितग्राहियों, गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को 5 लाख रुपए में जोगी निवास के नाम से 2 बीएचके आवास प्रदान किया जाएगा। जिन भी लोगों के कच्चे मकान हैं, उन्हें पक्के मकान प्रदान किए जाएंगे। 5. सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी संस्थाओं एवं ठेका श्रमिक प्रदाताओं को 95 प्रतिशत नौकरियां छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों को देने की कानूनी बाध्यता रहेगी। 6. आठ वर्ष या उससे ज्यादा समय से सेवा दे रहे सभी दैनिक वेतन भोगी और अनियमित कर्मचारियों का तत्काल नियमितीकरण किया जाएगा। 7.मैदानी इलाकों में पूर्ण शराबबंदी की जायेगी। सभी शराब दुकानों को दूध और उससे बनने वाले पदार्थ बेचने के लिए परिवर्तित किया जाएगा। अमूल की तर्ज पर राज्य में दुग्ध प्रोसेसिंग प्लांट लगाने के लिए सहकारिता मॉडल पर राज्य सरकार 5,000 करोड़ रूपए का निवेश करेगी। 8. बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेटी के पैदा होते ही उसके खाते में 1 लाख रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट किया जायेगा जो 18 वर्ष की आयु में बेटी को देय होगा। इस पैसे का उपयोग बेटी को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने में किया जा सकेगा। 9. सभी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अति पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को स्वयं का व्यापार करने और उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु उनके द्वारा आवेदन करने के एक माह के भीतर 10 लाख रूपए की अनुदान राशि दी जायेगी 10 लोरमी में 500 करोड़ निवेश से सहकारिता मॉडल में शक्कर कारखाना खोला जाएगा, जिममें आप लोरमी की जनता का शेयर होगा, शपथ पत्र के साथ देगे व स्थानिय विधानसभा की जो होगी वो हमारे प्रत्याशी के द्वारा शपथ पत्र के साथ दिया जायेगा और उसे पुरा करेगे। कार्यक्रम को प्रदीप साहू, रवि चंन्द्रवंशी, नरोत्तम कश्यप, असगर अली, उदय चरण बंजारे, भीमभारत ने भी संबोधित किया, कार्यक्रम का संचलान अली कौशल ने किया। इस दौरान नोहर पंडित, भानु खाण्डे, साजिद खान, सरजु निर्मलकर, रमेश कुर्रे, राजा त्रिपाठी, कैलाश श्रीवास, हर्ष नामदेव, सुनिल साहू, शुभम केशरवानी, दीपक श्रीवास, डेविड सालवेकर, विनोद चंद्राकर, दीपांशु सोनवानी, मनीष कश्यप, कैलाश बंजारे, सागर तिवारी, अजय गोस्वामी, सुजीत कुमार, शुभम राठौर, राजु सेन, समीर कश्यप आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।