November 24, 2024

पानी टंकी धराशायी60 के दशक में अगल-बगल बनी दो पानी टंकी अचानक भर भरा कर गिरा



विस्फोट जैसे हुई आवाज,दहशत में आये लोग, सेक्टर चार के मकानों में नही आया पानी
बीएसपी प्रबंधन की इस्पात भवन में हुई हाई लेबल मिटिंग,अन्य पानी टंकियों को जांच करने दिये निर्देश
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे विजय, देवेन्द्र व नीरज पाल सहित बीएसपी अधिकारी,यूनियन नेता
भिलाई । एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई के टाउनशिप के सेक्टर चार में आज सुबह सुबह 6 बजे हादसा हो गया जिसमें 60 दशक में अगल बगल बनी दो पानी टंकी अचानक भरभरा कर गिर गया जिससे वहां से सुबह गुजरने और मॉर्निंग वाक करने वाले एकदम सहम गये। सुबह का समय होने के कारण कोई जनहानि नही हुई नही तो वहीं पर बीएसपी का मेंटनेंस ऑफिस है जहां लोगों का आना जाना लगा रहता है,यदि दिन में यही पानी टंकी गिरी रहती तो जरूर जनहानि हो जाती। इन दोनो पानी टँकियों के अचानक गिर जाने से पूरे सेक्टर चार में पानी की सप्लाई नही हो पाई क्योंकि सेक्टर चार के बीएसपी के घरों व दुकानों में पानी इसी टंकी से सप्लाई होती है। घटना की जैसे ही जानकारी मिली तुरंत भिलाई इस्पात संयंत्र के अधिकारी, सांसद विजय बघेल, विधायक देवेन्द्र यादव और महापौर नीरजपाल,शहर सरकार के मंत्री एकांश बंछोर, साकेत चन्द्राकर व शरद मिश्रा,पूर्व पार्षद रिंकू साहू तथा ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया, श्रमिक नेता एच एस मिश्रा, रवि शंकर सिंह, विनोद सोनी, प्रशांत क्षीरसागर, एसपी डे,आर डी कोरी, मनोज तिवारी, गजेंद्र प्रताप सिंह सहित कई यूनियनों के नेता वहां पहुंच गये। महापौर नीरज पाल ने सेक्टर चार में पानी नही आने पर नगर निगम के टैँकर से पानी की सप्लाई करवाया।
मिली जानकारी के अनुसार जब भरभरा कर दोनो पानी टंकियां गिरी उस समय दोनो पानी टंकियों में 1818-1818 किलोलीटर पानी मौजूद था, उसके कारण पानी टंकी में लोड था और यह पानी टंकी कई वर्षोँ से अत्यंत ही जर्जर हो गई थी जिसको बार बार प्लास्टर कर व थोडा मोड़ा रियेपरिंग कर काम चलाया जा रहा था, ये टंकिया जर्जर होने के कारण भर भरा कर गिर गई। पानी टंकी गिरने से इसमे मौजूद ये पूरा पानी बगल में मेंटनेंस ऑफिस के भाग और स्कूल का बड़ा मैदान में पूरा पानी भरकर लबालब हो गया ये तो अच्छा था कि वहां पीछे की और कोई घर नही थे नही तो पूरा पानी घरों में घुस गया होता।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक टंकी गिरी। इस गिरती हुई टंकी का मलबा बगल की टंकी को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते दोनों टंकियां धराशाही हो गई। टंकियों के गिरने से विस्फोट होने जैसा आवाज आया। आवाज सुनकर मॉर्निंग वॉक पर निकले और घरों में मौजूद लोगों में दहशत फैल गया।
बॉक्स में
सेक्टर चार को चार जोन में बांटकर किया जा रहा है कार्य, पानी की नही होगी किल्लत-महापौर
इस मामले पर महापौर ने कहा कि जानकारी मिलते ही हमने निगम के टैंकरों से लोगों के घरों में पानी सप्लाई करवाया हूं। 21 टैँकर नगर निगम के जहां मंगाये गये है, वहीं 15 टैंकर बीएसपी से लिये हैं, और सेक्टर 4 को चार जोन में बांटा गया है और निगम के चार जानों के अधिकारी सतत मानिटरिंग कर पानी सप्लाई करवा रहे हैं, प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाना हमारा नैतिक जिम्मेदारी है जिसका निर्वहन शहर सरकार व उसके मंत्री कर रहे हैं। साथ ही वाटर एटीएम के माध्यम से भी लोगों को पानी की सुविधा उपलब्ध करा रहें है। टँकी का मलबा हटाने में तेज गति से निगम का अमला काम कर रहा है, साफ-सफाई के लिए भी आदमी लगाये गये है। दोनो तरफ से इस रास्ते पर घेराबंदी कर दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न घट सकें।
बॉक्स में
केन्द्र का उपक्रम बीएसपी सिर्फ मुनाफाखोरी में मस्त, जनता की सुविधाओं से दरकार नही-देवेन्द्र यादव
इस मामले में युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने मौका मुआयना करने के बाद कहा कि बीएसपी प्रबंधन केन्द्र सरकार के इशारे पर सिर्फ और सिर्फ उत्पादन पर ध्यान दे रहा है, वर्षोँ पुरानी टाउनशिप के संसाधनों को सुधारने व रेनुवेशन नही कर रहा है, बीएसपी प्रबंधन सिर्फ और सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है, लोगों की जानमाल की परवाह केन्द्र सरकार को नही है, चूंकि बीएसपी केन्द्र सरकार का उपक्रम हैँ, यदि अभी भी केन्द्र सरकार नही जागी तो पानी टंकी के सहित अन्य विकास कार्यों के कार्य राज्य सरकार व निगम प्रशासन स्वयं कराने बाध्य होगी।
बॉक्स में
शहर सरकार सत्तासुख में मस्त और व्यस्त-विजय बघेल
सांसद विजय बघेल ने कहा कि शहर सरकार व उनके मंत्री सत्ता का सुख भोग रहे हैं, उन्हें टाउनशिप के रहवासियेां की कोई चिंता नही है। शहर सरकार टाउनशिप में झाडू तक नही लगवा पा रही है।
बीएसपी प्रबंधन की इस्पात भवन में हुई हाईलेबल मिटिंग
इस्पात भवन में आज सुबह 10 बजे बीएसपी के तमाम वरिष्ठ अधिकारी व स्टेट ऑफिस के तमाम अधिकारियों की हाई लेबल बैठक हुई जिनमें तीन प्रमुख मुद़दों पर बाते हुई सेक्टर चार में जो पानी टंकी गिरी है उसे लेकर ये बैठक आहुत हुई जिसमें सेक्टर चार के स्थानीय रहवासियों को पानी सप्लाई करवाना पहली प्राथमिकता थी और टाउनशिप में कितनी पानी टंकिया जर्जर है, उसकी जांच की जाये साथ ही इस पूरे मामले में निगम प्रशासन से सहयोग लिये जाने की बात बडे अधिकारियों ने अपने मातहत अधिकारियों से कही।
बॉक्स में
बीएसपी प्रबंधन का वर्सन
सेक्टर चार की जल प्रदाय टंकी गिरी, प्रबंधन ने तत्काल कार्यवाही का लिया निर्णय
इस्पात नगरी भिलाई के सेक्टर-4 स्थित जल आपूर्ति करने वाले दो टैंक आज सुबह लगभग 6 बजे अचानक गिर गये। इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। लगभग 50 से 52 वर्ष पुरानी दोनों टैंकों में प्रत्येक की क्षमता 1818 किलो लीटर थी।
इस दुर्घटना के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन की तत्काल एक बैठक इस्पात भवन में बुलाई गई। इस बैठक में इसकी जांच के लिए विभागीय स्तर पर एक कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया है। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि ध्वस्त हुई टंकियों से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में जल आपूर्ति के लिए तत्काल कदम उठाते हुए मुख्य जल आपूर्ति लाइन से जोड़ दिया जाएगा जिससे जल आपूर्ति सामान्य हो सकें। प्रबंधन ने इसके लिए प्रयास प्रारम्भ कर दिये है और इसे शीघ्रता से पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही नगर निगम के साथ मिलकर प्रभावित क्षेत्रों में वाटर टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति को सुगम बनाया जायेगा। साथ ही प्रबंधन ने यह भी निर्णय लिया है कि इस्पात नगरी की सभी पानी टंकियों की जांच करायी जाएगी और आवश्यकतानुसार उनकी मरम्मत को प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।
00000

You may have missed