November 24, 2024

महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ कराया मैराथन दौड़… विधायक देवेन्द्र यादव ने विजेताओं को किया पुरस्कृत


भिलाई। ट्वीनसिटी में आज सुबह मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन युवा विधायक देवेन्द्र यादव के मुख्य आतिथ्य में और राजीव युवा मितान व भिलाई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष एवं सेक्टर दस की वरिष्ठ पार्षद सुभद्रा सिंह की मौजूदगी में मैराथन दौड़ का आयेाजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में धावकों ने दौड़ लगाई। यह दौड़ सेक्टर दस से शुरू होकर सेक्टर 9 होते हुए पंथी चौक होते हुए वापस सेक्टर दस आकर समाप्त हुई। इस मैराथन दौड़ को पार्षद सुभद्रा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया। सभी धावकों ने फिटनेस का संदेश इस मैराथन दौड़ में दिया। श्रीमती सुभद्रा सिंह आने बताया कि राजीव युवा मितान के जरिये युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा का बेहतर कार्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार कर रहे है, ताकि युवाओं में जो प्रतिभा छिपी हुई है वह सामने आ सके।

इसी उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। चूंकि भिलाई मिनी भारत के साथ ही स्पोर्ट हब और शिक्षाधानी है, यहां खेलों का एक बेहतर माहौल है, युवा विधायक देवेन्द्र यादव ने धावकों का परिचय प्राप्त किया व उनके साथ सेल्फी ली। इस दौरान विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि भिलाई प्रतिभावानों का शहर है, यहां हर प्रकार के प्रतिभाशाली लोग है जो खेल के क्षेत्र में भी भिलाई के खिलाड़ी छग सहित देश और विदेश में भी भिलाई का नाम रौशन कर रहे हैं। यहां खेल का बहुत ही अच्छा माहौल है, हर आदमी को अपने सेहत का ध्यान रखनेे और फिट रहने के लिए सुबह दौड़ लगानी चाहिए या व्यायाम व योगा करना चाहिए ताकि फिटनेस बनी रहे और किसी बिमारी से ग्रसित न हो और लंबी उम्र तक जिन्दा रहे।


विधायक देवेन्द्र यादव ने इस दौरान इस मैराथन दौड़ में प्रथम आने वाले धावक को 11 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर आने वाले धावक को 5 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले धावक को 3 हजार रूपये के पुरस्कार से पुरस्कृत किया। इसकों सफल बनाने में रॉबिन सिंह, भास्कर दुबे, पूर्व पार्षद सौरभ दत्ता, युवा मितान के सदस्य युवक कांग्रेस,एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।