November 24, 2024

टाउनशिप की टँकी गिरने व जीर्ण शीर्ण टंकियों के मामले को पीएमओं में कराऊंगा दर्ज-नितेश मिश्रा

भाजयुमों ने पहले घेरा स्टेट आफिस फिर सीजीएम सपकाले को सौँपे तीन सुत्रीय मांगों का ज्ञापन
भिलाई। बीएसपी नगर सेवा विभाग का घेराव भाजयुमों नेता नितेश मिश्रा के नेतृत्व में आज दोपहर सैकडों कार्यकर्ताओं ने किया। सीजीएम श्री सपकाले व उनके अधिकारियों की मौजूदगी में उन्हें भाजयुमों नेताओं ने तीन सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन सौँपा और कहा कि गत 5 सितंबर को सेक्टर 4 में पानी टंकी गिरने से पानी टंकी जो जीर्ण शीर्ण व्यवस्था में पहुंच चुकी थी वह बहुत ही खेद का विषय है इसमें जिन जिन बीएसपी अधिकारियों की भूमिका है, उनपर विभागीय व कानूनी कार्यवाही की जाये। टाउनशिप के आवास व पानी टंकियां जीर्ण शीर्ण है उन्हें या तो धवस्त किया जाये या उसका संधारण किया जाये।

सेक्टर 4 के अलावा सेक्टर दो में पानी नही आ रहा है वहां ध्यान देें। जो टैंकरों से पानी सप्लाई की जा रही है वह अपर्याप्त है, उसे बढायाजाये। सेक्टर चार में पानी टैंकरों की संख्या बढाया जाये। इस पूरे मामले की शिकायत मेरे द्वारा पीएमओं में ऑनलाईन कियाजायेगा। राज्य सरकार के जनप्रतिनिधि सुविधा देने में असफल है। नितेश मिश्रा के साथ ज्ञापन देने वालों में सौरभ जयसवाल, रोहित, आयुष, अशोक जैन, निर्मल, हरिओम चौहान, सहित बडी संख्या में भाजयुमों कार्यकर्ता मौजूद थे।

इस प्रदर्शन के दौरान बडी संख्या में सीआईएसएफ और दुर्ग पुलिस के अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच में धक्का मुक्की भी जमकर हुई। सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी व कोटवाली टीआई मनोज प्र्रजापति के आग्रह पर नितेश मिश्रा के साथ दस लोगों को प्रतिनिधि मंडल सीजीएम श्री सपकाले से सभागार में पहुंचकर उन्हे तीन सुत्रीय ज्ञापन सौँपा। जिसपर श्री सपकाले ने इस पूरे मामले को उच्च प्रबंधन के सामने रखने की बात कही।