भाजयुमो नेता अतुल पर्वत के जन्मदिवस मनाने की तैयारियां अभी से शुरू
गुरूद्वारा में मत्था टेकने के बाद दिव्यांग,दृष्टिबाधित व स्लम एरिया के बच्चों के साथ मनायेंगे अपना जन्मदिन
वृन्दावन मानस मंडली चित्रगुप्त यूपी वाले पं. राजू मिश्रा शास्त्री का होगा दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ
भिलाई। भिलाई केन्डू पर्वत फाउंडेशन के चेयरमेन व युवा भाजयुमों नेता अतुल पर्वत का जन्मदिवस कार्यक्रम की तैयारियां युवा समर्थकों व उनके शुभचिंतकों द्वारा जोर शोर से की जा रही है। उनके द्वारा सेक्टर 4 स्थित अपने निवास स्थान पर श्रीअखंड रामायण पाठ का शुभारंभ 13 सितंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसकी समाप्ति 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। ततपश्चात आरती होगी व दोपहर 1 बजे प्रसादी व स्नेह भोज का आयोजन रखा गया है। इस रामाण पाठ का वाचन श्री पवर्त के निवास स्थान सेक्टर 4 के सड़क 32 में 9ए में पं. राजू मिश्रा शास्त्री वृन्दावन मानस मंडली चित्रगुप्त यूपी वाले द्वारा किया जायेगा। इसके लिए विशाल पंडाल घर के बाहर व अंदर लगाया गया है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी विघ्न के अखंड रामायण पाठ को सुन सकेंगे। वहीं मुर्गा चौक से लेकर सेक्टर 9 चौक तक, स्मृति नगर, नेहरू नगर, वैशाली नगर व अण्डरब्रिज व ओव्हरब्रिज में कटआऊट व बेनर पेास्टर उनके समर्थकों द्वारा लगाने का क्रम जारी है जिसमें शुभचिंतकों ने उन्हें बेनर व पोस्टर के माध्ययम से भी उनको जन्मदिन की अपनी बधाई दी है। श्री पर्वत द्वारा एक दर्जन से भी अधिक कार्यक्रम आयोजित किये है। जिसमें प्रमुख रूप से सर्वप्रथम वे नेहरूनगर स्थित गुरूद्वारा नानकसर में पहुंचकर पहले माथा टेंकेंगे व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण करेंगे। उसके बाद वे सेक्टर 9 हनुमान मंदिर जायेंगे और लड्डुओं का भोग लगायेंगे तथा स्नेह संपदा स्कूल पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटेंगे और ज्ञानोदय विद्यालय रूआबांधा में श्रमिकों के बच्चों के साथ भी वे अपना जन्मदिन मनायेंगे। इसक साथ ही नयनदीप दृष्टिबाधित बच्चों केबीच भी पहुंचेगे और अपना कुछ पल उनके साथ बितायेंगे। इसके पश्चात वे आशीवार्द ब्लड बैंक नेहरू नगर में उनके समर्थक पर्वत के जन्मदिवस पर रक्तदान करेंगे। सेक्टर 3 स्थित फील परमार्थ संस्था में पहुंचकर बुजुर्गो का आशीर्वाद लेंगे। खुर्सीपार के महिला मंडलियों को सम्मानित करेंगे और जरूरतमंदों को राशन बांटेंगे। भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास श्रमिकों के 11 बच्चों के साथ वह एक निजी होटल में उनके साथ भोजन करेंगे। इसके अलावा अनेकों कार्यक्रम उनके समर्थकों द्वारा भी तय किये गये हैं, जन्मदिन को और यादगार बनाने शुभचिंतक और उनके समर्थक कोई कसर नही छोड़ रहे हैं।