प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में निकली नौकरियां, मिलेगी जबरदस्त सैलरी
ओडिशा स्कूल एजुकेशन प्रोग्राम अथॉरिटी (OSEPA) ने प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में 2000 टीचर की भर्ती निकाली है. नोटिस के मुताबिक, आधिकारिक पोर्टल पर जिला वाइज वैकेंसी डिटेल उपलब्ध है. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन www.osepa.odisha.gov.in पर जाकर करना है. इसके लिए आवेदन 13 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक करना है. प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूलों में टीचर पद पर जॉब के लिए आवश्यक शैक्षिक योग्यता के साथ ओडिशा टीईटी परीक्षा पास किया होना जरूरी है. टीचर भर्ती के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा. भर्ती के संबंध में अन्य डिटेल के लिए OSEPA का आधिकारिक पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.
जरूरी शैक्षिक योग्यता:-
कैटेगरी-2 (पहली से पांचवीं तक)- 12वीं कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ में दो साल का डीएलएड कोर्स किया होना चाहिए. डीएलएड नहीं किए हैं तो चार साल का बीएलएड कोर्स किया होना चाहिए. या स्पेशल एजुकेशन में डिप्लेमा. साथ में टीईटी पास होना चाहिए.
कैटेगरी-2 (छठवीं से आठवीं तक)- ग्रेजुएशन और दो वर्ष का डीएलएड या कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन और बीएड या इसके समकक्ष और ओडिशा टीईटी परीक्षा पास होना चाहिए.
आयु सीमा:-
कम से कम 18 साल
अधिकतम 38 साल
चयन प्रक्रिया:-
टीचर भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होगा.
परीक्षा पैटर्न:-
ऑनलाइन परीक्षा में 240 नंबर के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे.