November 20, 2024

आम आदमी पार्टी कार्यालय में जिला पदाधिकारी की बैठक संपन्न,कांग्रेस की बड़े नेता ने 300 लोगों के साथ किया आप पार्टी जॉइन

जिला मुख्यालय कोंडागांव स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में जिला आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ की एक दिवसीय बैठक आयोजन किया गया।इस दौरान जिला अध्यक्ष शंकर लाल नेताम के द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीओ को आम आदमी पार्टी के विचारधारा से अवगत कराया गया है।

इस बारे में जिला अध्यक्ष शंकरलाल नेताम ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में आम आदमी पार्टी कार्यालय में एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल के विचारधारा एवं दिल्ली और पंजाब के राजनीति के विषय में कार्यकर्ता और पदाधिकारीओ को अवगत कराया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ वासियों के लिए लाए गए 10 गारंटी हो के बारे में विस्तार पूर्वक पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीओ को बताया गया। इन गारंटीओ को क्षेत्रवासियों एवं जन जन तक पहुंचने की अपील की गई। उन्होंने आगे जानकारी देते हैं बताया आम आदमी पार्टी के जगदलपुर आमसभा में क्षेत्र के सैकड़ो लोग आम आदमी पार्टी के समर्थन में पहुंचे।इस दौरान कोंडागांव जिले से 15 हजार से अधिक जिले वासी जगदलपुर पहुंच आम आदमी पार्टी को समर्थन दिया।

कोंडागांव विधानसभा और माकड़ी ब्लॉक की बड़ी नेता रुक्मणी नेताम ने 300 लोगों के साथ आम आदमी पार्टी ज्वाइन किया है। इस बारे में रुक्मणी ने आगे जानकारी देते हुए बताया 1990 से लगातार वे कांग्रेस के साथ जुड़कर काम कर रही है। परंतु उनके क्षेत्र का विकास,उनके गांव का विकास एवं उनके लोगों का विकास ना ही बीजेपी सरकार और ना ही कांग्रेस सरकार के द्वारा किया गया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की विचारधारा,रीति नीति से प्रभावित होकर रुक्मणी नेताम ने कांग्रेस पार्टी का दामन छोड़ आम आदमी पार्टी जॉइन किया है। जानकारी के लिए बता दे रुक्मणी नेताम माकड़ी ब्लॉक की एक बड़ी नेता के तौर पर जानी जाती है। जो कि अकेले के दम पर चुनाव जीतने का माद्दा रखती है।