बदल रही है निगम क्षेत्र के सड़कों की दशा और दिशा – निर्मल कोसरे
पांच वार्डों में लाखों के सड़क, नाली व अन्य विकास कार्यों का महापौर ने किया भूमिपूजन
भिलाई-3 / भिलाई-चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने मंगलवार को पांच वार्डों में सड़क निर्माण व अन्य विकास कार्यों को गति देने भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड के नागरिकों को शुरू होने वाले विकास कार्यों की बधाई देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र के सड़कों की दशा और दिशा बदलकर बेहतर होने से लोगों को सुगम आवाजाही की सुविधा मिलेगी।
महापौर निर्मल कोसरे ने विकास कार्यों को फिर एक बार गति प्रदान किया है। मंगलवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 1 इंदिरा नगर हथखोज में 15.96 लाख की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इसके बाद वार्ड क्रमांक 3 अकलोरडीह में भूमिपूजन कर 16.18 लाख रुपए की लागत से आरसीसी नाली निर्माण का शुभारंभ किया। श्री कोसरे ने वार्ड क्रमांक 4 जरवाय में विकास की कईं बड़ी सौगातें दी। इस वार्ड में उन्होंने 3.20 लाख से आरसीसी नाली, 12.82 लाख से आरसीसी रोड, 19.79 लाख से विश्वकर्मा चौक से गांव के तालाब तक बीटी रोड, 19.12 लाख की लागत से मिनी माता चौक से रिंगनी रोड को जोड़ने बीटी रोड निर्माण का भूमिपूजन किया। इसके अलावा जरवाय गोठान में 1 करोड़ 2 लाख 65 हजार रुपए की लागत से होने वाले रीपा निर्माण की भी आधारशिला रखी।
महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड क्रमांक 6 उमदा में 4.49 लाख से आरसीसी नाली, 11.62 लाख से आरसीसी रोड, 32 लाख से साहू भवन के पास आरसीसी रोड, 5 लाख से देवांगन भवन में अहाता निर्माण, 5 लाख से डोम शेड निर्माण एवं 5.06 लाख रुपए से चार्जिंग शेड बनाने के लिए भूमिपूजन किया। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 7 विश्व बैंक कॉलोनी में 15.98 लाख रुपए की लागत से आरसीसी रोड निर्माण का भूमिपूजन महापौर द्वारा किया गया। इस दौरान महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि लंबे से इन वार्डों के निवासी सड़क व नाली सहित अन्य समस्या की ओर उनका ध्यानाकर्षण करा रहे थे। आज भूमिपूजन कर कार्यों को गति प्रदान कर दिया गया है। आने वाले दिनों में जनभावना के अनुरूप विकास कार्य निरंतर जारी रहेगा।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य ईश्वर साहू, एस वेंकट रमना, श्रीमती दीप्ति आशीष वर्मा, श्रीमती संतोषी विनोद निषाद, मनोज डहरिया, पार्षदगण संतोष तिवारी, श्रीमती ठामेश्वरी साहू, टेनेंद्र ठाकरे, भूपेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष असफाक अहमद, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद आमिर, भागीरथी निर्मलकर, हुसैन अली, युवराज कश्यप, विनय सिंह सहित सभी वार्ड के गणमान्य नागरिक और कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।