November 18, 2024

अपार्टमेंट की छत से कूद कर नाबालिग ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में इन्हें ठहराया अपनी मौत का जिम्मेदार, लिखे हैरान करने वाली बातें

ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में स्थित महादेव अपार्टमेंट के चौथे माले की छत से कूद कर एक किशोरी ने आत्महत्या कर ली। 17 साल की दसवीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने अपनी मौत के लिए कोचिंग में पढ़ने वाले समर द्विवेदी नाम के युवक को जिम्मेदार ठहराया है। लड़की ने इस पत्र में कहा है कि समर द्विवेदी उसे और उसकी बहन को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था। वह समर की धमकियों से डर गई थी और अपनी वजह से बहन को कोई परेशानी हो ऐसा वह नहीं चाहती थी।

खुशी की लाश अपार्टमेंट के पीछे झाड़ियों में रविवार सुबह मिली। जिसकी आंखों पर पट्टी बंधी हुई थी। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के माधवगढ़ की रहने वाली यह किशोरी अपनी बहन के यहां रहकर दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। किशोरी खुशी जाटव इसी साल जनवरी में बी फार्मेसी कर रही थी। वह कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाले समर द्विवेदी से उसकी दोस्ती 2 साल पहले हुई थी। जो धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई। इसके बाद समर द्विवेदी लड़की को प्रताड़ित करने लगा।

खुशी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि समर द्विवेदी ने उसे फंसाया है और उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया है उसकी मौत के लिए सिर्फ वही जिम्मेवार है। क्योंकि वह उसकी बहन तक को बर्बाद करने की धमकी दे रहा था। समर द्विवेदी कटनी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस थाना विश्वविद्यालय ने समर द्विवेदी को अपने हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। इधर खुशी जाटव की लाश का पंचनामा बनाकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस भेजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।