स्व. सरदार दलबीर सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि पर 10 दिव्यांगजनों को इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल का वितरण… एसबीएस हॉस्पिलटल निभा रहा है अपनी महती जिम्मेदारी
भिलाई। छत्तीसगढ़ अंचल के सबसे बड़े ट्रांसपोर्टर रहे एचटीसी के फाउंडर
स्व. सेठ दलबीर सिंह (वीरा भैया) की पुण्यतिथि कल 03 अक्टूबर को चतुर्थ
पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कल शाम 4बजे अस्पताल में कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है। जिसमें छग के मुखिया सीएम भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल भी इए कार्यक्रममें शामिल होंगे। वही यहां ये बताना लाजमी होगा कि स्व. वीरा सिंह भिलाई ट्रक-ट्रेलर एसोसिएशन के भी वे फ ाउंडर थे। बीएसपी ट्रेक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक अचलजीत सिंह भाटिया व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह ने यूनियन के हेल्पर,डायरेक्टर ,सुपरवाईजरों
,लिफ्टरों के बेटियों के विवाह के विवाह के लिए 25 हजार रुपए देने की
घोषणा की शुरुआत की जो निरंतर ये क्रम जारी है। सभी चालक-परिचालक व
सुपरवाईजरों का प्रत्येक माह एसबीएस हॉस्पिटल पावर हाउस में फ्री हेल्थ
चेकअप भी किया जाता है। एचटीसी कंपनी अनेक वर्षों से जरुरतमंद लोगों का
सहयोग करते आ रही है। सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने में एचटीसी कंपनी
अग्रणी रही है। उनके पुत्र इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कल उनके पिता की
चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर 10 इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसाईकिल दिव्यांग लोगों
को नि:शुल्क प्रदान की जाएगी। उनके इस एसबीएस अस्पताल में उपलब्ध
सुविधाओं में जनरल मेडिसीन,स्त्री रोग, बालरोग, ऑर्थोपेडिक,सर्जरी
विशेषज्ञ, न्यूरो सर्जरी विशेषज्ञ की भी सुविधा उपलब्ध है। स्वास्थ्य
आपका जिम्मेदारी हमारी के तहत मरीजों की सेवा लगातार की जा रही है।