April 3, 2025

सोने की कीमतों में आज आई ताबड़तोड़ गिरावट, कर लें खरीदारी

241

सोने और चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. अक्टूबर महीने की अच्छी शुरुआत हुई है. गोल्ड की कीमतें (Gold Price) खुलते ही धड़ाम हो गई है. सोने का भाव 56600 के करीब आ गया है. काफी लंबे समय के बाद में गोल्ड की कीमतों में इतनी गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा आज चांदी (Silver Price) भी 4 फीसदी से ज्यादा फिसल कर 66,000 के लेवल पर आ गई है. 

5154 रुपये सस्ता मिल रहा सोना

आपको बता दें 6 मई को एमसीएक्स पर गोल्ड का भाव 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर था और आज एमसीएक्स पर सोने का भाव 56691 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. इस हिसाब से अभी सोना 5154 रुपये सस्ता मिल रहा है.

You may have missed