मुंगेलीलोरमी केशरवानी वैश्य समाज ने शोभा यात्रा निकालकर मनाया महर्षि कश्यप जयंती…
लोरमी- नगर केशरवानी वैश्य समाज के द्वारा महर्षि कश्यप जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकालकर स्थानीय सीता पैलेस में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया
सर्वप्रथम कुलगोत्राचार्य श्री कश्यप मुनी के तैल्य चित्र की पूजा अर्चना कर समाज के अतिथियो द्वारा प्रारंभ की गई। रथ में महर्षि कश्यप की वेशभूषा में बिठाकर नगर के मानस मंच से पुराना बस स्टैंड, मुंगेली चौक, फव्वारा चौक वापस रानीगांव से पुनः गन्तव्य स्थान पर पहुँची। इस दौरान जगह जगह समाज के लोगो द्वारा शोभा यात्रा का आतिशीबाजी एवं फूलमाला से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक केशरवानी ने कहा कि समाज आज तरक्की कर रहा है। समाज मे कमजोर तबके के सहायता के लिये केशरवानी वेलफेयर समिति का गठन किया गया है। जो समाज हित मे कार्य कर रही। आप सभी समाज हित मे संगठित होकर कार्य करें। उंन्होने समाज के जमीन आबंटन के बाद भवन के लिये राशि भी प्रदान करने की आस्वाशन दिया।
सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वेलफेयर के समन्वयक रत्नमणी केशरवानी, प्रदेश महामंत्री नीलेश गुप्ता ने संबोधित किया। इससे पहले बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिनको पुरस्कृत किया गया। ईस कार्यक्रम मे भारी संख्या मे समाज के लोग मौजूद रहे