भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनाए आप सभी की मांगे पूरी होगी-राजेश्री महन्त
जांजगीर चांपा जिले के एकदिवसीय प्रवास पर थे
जांजगीर। महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज अपने एकदिवसीय जांजगीर चांपा जिला प्रवास के दौरान अनेक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त जी 1 अक्टूबर को जांजगीर चांपा जिले के प्रवास पर थे। इस दौरान वे सबसे पहले दोपहर 12:15 बजे समाज कल्याण विभाग जांजगीर जिला प्रशासन के द्वारा न्यू ऑडिटोरियम में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन संदेश में कहा कि -हमारे सनातन धर्म में प्रारंभ से ही वरिष्ठजन के सम्मान करने की परंपरा रही है। स्वयं राघवेंद्र सरकार जी अपने माता-पिता एवं गुरु जी का प्रातः काल प्रणाम किया करते थे। श्री रामचरितमानस में लिखा है कि- प्रात काल उठिके रघुनाथा, मातु -पिता गुरु नावहिं माथा।। सम्मान समारोह के उपरांत वे कचहरी चौक जांजगीर में आंगनवाड़ी सहायिका कल्याण संघ के कार्यकर्ताओं के द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित हुए। यहां उन्होंने अपने आशीर्वचन संदेश में कहा कि -छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल जी की सरकार ने सभी लोगों की उन्नति का कार्य किया है, उन्होंने आंगनवाड़ी सहायिकाओं के वेतन मान में पर्याप्त वृद्धि की है ,आने वाले समय में आप सब मिलकर भूपेश जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएं आप लोगों के मांग पूरे किए जाएंगे। वे अपराह्न साढे तीन बजे लक्षनपुर चौक चांपा में श्री चंद्रशेखर पांडे के यहां सौजन्य भेट मुलाकात के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए तदुपरांत चांपा पहुंचकर उन्होंने शोक संतप्त परिवार से भेंट मुलाकात की तथा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में भी सम्मिलित हुए साथ ही जांजगीर चांपा विधानसभा के पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन से भी सौजन्य भेंट मुलाकात किये। इस दौरान राजेश्री महन्त महाराज के साथ हर प्रसाद साहू, कमलेश सिंह, राघवेंद्र पांडे ,रेखेंद्र तिवारी, प्रमोद सिंह, अनिल तिवारी, सूर्यकांत पांडे, जय थवाईत, सुनील साधवानी, सुशील कुमार साहू ,मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।