सीएम भूपेश का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा- पीएम मोदी ने बंद कर दिया बोनस
सक्ती। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। सभी राजनीति पार्टियां चुनाव की तारीखों के ऐलान का इंताजर कर रहे हैं। तो दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों को लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। वे आज बस्तर का दौरा किया। इस दौरान वे जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला। जिसका पलटवार अब सीएम भूपेश ने किया है।
दरअसल, सीएम भूपेश इस वक्त सक्ती दौरे पर है। सक्ती जिले के डभरा विकासखंड प्रवास के दौरान दशहरा मैदान डभरा में आयोजित कार्यक्रम में 1 अरब 45 करोड़ 5 लाख रूपए से अधिक के 170 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी। इस दौरान सीएम भूपेश ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
सीएम भूपेश ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने बोनस बंद किया। रमन सिंह के समय का 2 साल का बोनस बचा है। मैंने पीएम को चिट्ठी लिखा है। बोनस देने की अनुमति दे दे। किसानों का 4 हजार करोड़ का बोनस देने तैयार हूं।