November 18, 2024

पुलिस विभाग में 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, यहां जानें पूरी डिटेल्स

अगर आप भी पुलिस विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपको लिए ये खबर बड़े ही काम की है। दरअसल, छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने सीधी भर्ती के माध्यम से 5967 कॉन्स्टेबल जीडी/ट्रेड/ड्राइवर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट cgpolic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद करें। क्योंकि इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।

कुल कितने पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 5967 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के तहत कॉन्स्टेबल जीडी में 5110 पद, कॉन्स्टेबल, ड्राइवर के लिए 234 और कॉन्स्टेबल ट्रेड के लिए 623 ( धोबी, कुली, मोची आदि) पदों पर हो रही हैं।

आवेदनकर्ता की योग्यता

छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित स्कूल से 10वीं पास।
सिर्फ अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 8वीं पास होना चाहिए।
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार और राहत शिविरों में रहने वाले परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 5वीं पास।
आरक्षक (ड्राइवर) के लिए भारी वाहन चलाने का लाइसेंस और आरक्षक (ट्रेड) के लिए संबंधित ट्रेड में दक्षता।

18 से 28 वर्ष, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग ( गैर क्रीमीलेयर) के उम्मीदवारों को उच्चतर आयु सीमा में 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी ।

कितनी होगी सैलरी 

19500 रुपये प्रतिमाह। इसके अलावा एचआरए, डीए आदि भत्ते दिए जाएंगे।

कैसे करें आवेदन 

ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
सीजी पुलिस आरक्षक जीडी ऑनलाइन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन करें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
फीस भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

You may have missed