November 22, 2024

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की PAK में हत्या, पठानकोट हमले का था मास्टरमाइंड

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था.एनआईए ने इसके खिलाफ यूएपीए के तहत केस दर्ज किया था. लतीफ पाकिस्तान के गुजरांवाला का रहने वाला था और जैश ए मोहम्मद से इसका संबंध था. यह जैश के लिए सियालकोट में काम करता था, इसके जिम्मे आतंकियों को तैयार करना और हमले की योजना बनाने का काम था.

शाहिद की गिरफ्तारी 1994 में हुई थी और करीब 16 साल की सजा के बाद इसे पाकिस्तान भेज दिया गया था. पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर 2 जनवरी को आतंकियों ने हमला किया जिसके पीछे इसका दिमाग था. यही नहीं इंडियन एयरलाइंस विमान के अपहरण में भी इसकी भूमिका थी.

पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हमला हुआ था और जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी. उस आतंकी हमले में कुल सात जवान शहीद हुए थे. पठानकोट एयरबेस का सामरिक महत्व ज्यादा है. यह पाकिस्तान की सीमा के करीब है इसके साथ ही यहां हथियारों का जखीरा भी है. युद्ध के समय में इसकी भूमिका बढ़ जाती है, अगर पाकिस्तान के साथ 1965 और 1971 की लड़ाइयों की बात करें तो इसकी भूमिका अहम थी.

You may have missed