कांग्रेस का संकल्प शिविर में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भरा कार्यकर्ताओं में जीत का जोश, कहा- बस्तर की 12 सीटों पर आएगी कांग्रेस
भानुप्रतापपुर। कांग्रेस का भानुप्रतापपुर नगर में संकल्प शिविर संपन्न हुआ। इस संकल्प शिविर में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के स्वागत में हेलीपैड पर भी कार्यकर्ता मौजूद रहे। यहां से बाइक रैली के माध्यम से मुख्य सभा स्थल गोंडवाना भवन पहुँचे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज,मंत्री अनिला भेड़िया, मुख्यमंत्री सलाहकार राजेश तिवारी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बीरेश ठाकुर,विधानसभा प्रभारी जितेंद्र ठाकुर शामिल हुए।
इस दौरान पीसीसी अध्यक्ष ने 2023 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरा और राज्य सरकार की पांच साल की जनकल्याण कारी नीतियों को भी गिनाया। उन्होंने कहा प्रदेश में इस बार भी कांग्रेस की सरकार बनना तय है। बस आप लोग अपने विधानसभा क्षेत्र में अपना विधायक बनाए। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की जीत के साथ ही बस्तर के सभी 12 सीटे जितेंगे। कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा का आज विधानसभा में हो रहा संकल्प शिविर का मकसद है कि हमारा एक-एक कार्यकर्ता इस शिविर के माध्यम से कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाये और संकल्प लेकर जाए।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पुनः बनाना है और गांव गरीब लोगों की सेवा करना है ये कांग्रेस का संकल्प शिविर का मकसद है।दीपक बैज ने विधानसभा स्तरीय संकल्प शिविर में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को संकल्प शपथ दिलाया। सभी एकजुट होकर काम करेंगे ,कांग्रेस पार्टी सभी को आवेदन करने का मौका देती है लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलेगा। जिसे भी टिकट मिले उसके लिए हमे काम करना है। विधायक के नेतृत्व में 100 युवाओं ने जुड़ा कांग्रेस में इस दौरान विधायक सावित्री मंडावी के नेतृत्व में 100 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। जिन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर प्रवेश कराया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुनील पाढ़ी, सुभद्रा सलाम, वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, कृष्ण टेकाम,राजकुमार ठाकुर,चेतन मरकाम,सुना राम तेता, सोप सिंह आँचला, राजेश तिवारी, जितेंद्र बेंजामिन,पार्षद मनीष योगी,भगवान सिंह कुंजाम,नरेंद्र कुलदीप, तुषार ठाकुर,नमन जैन,फुरकान अहमद,दीपक गजेंद्र, विजय धमेचा,आकाश यदु,शेखर यदु,हर्ष श्रीवास्तव,रवि दुग्गा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।