वैषाली नगर से सीनियर पार्षद वषिष्ठ भी उतर रहे हैं मैदान मेंना पर्चा, ना खर्चा अब होगी सिर्फ विकास पर चर्चा
मिश्रा के चुनाव लडने पर कांग्रेस व भाजपा में किसको होगा नफा या नुकसान पर चर्चा षुरू
भिलाई। नगर निगम भिलाई में कई बार के निर्दलीय पार्षद के रूप में जीत हासिल करने वाले निगम भिलाई के वरिष्ठ पार्षद वषिष्ठ नारायण मिश्रा ने भी अब वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र से अपना ताल ठोक दी है। अब वे भी यहां से विधायक के लिए चुनाव लडने जा रहे हैं, और वे अपना नामांकन आखिरी में दालिख करेंगे। आप को बता दें कि आज से दुर्ग जिला में भी होने वाले एमएलए के चुनाव के लिए नामांकन फार्म जमा करने का सिलसिला षुरू हो गया है जो कि आगामी 30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने का सिलसिला प्रत्याषियों का जारी रहेगा। कोई भी राजनीतिक दल का प्रत्याषी दो नवंबर तक अपना नाम वापस भी ले सकते हैं लेकिन वरिष्ठ पार्षद वषिष्ठ नारायण मिश्रा का कहना है कि वे अपना नाम वापस नही लेंगे। वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र से वह चुनाव लडेंगे। अब देखना यह है कि कांग्रेस और भाजपा के एमएलए प्रत्याषी मुकेष और रिकेष में से किसको लाभ या हानि होगी। या फिर कही ऐसा तो नही वरिष्ठ पार्षद वषिष्ठ ही दो की लडाई में बाजी ना मार लें। इसकी चर्चा अभी से चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थलों पर ष्षुरू हो गई है। श्री वषिष्ठ ने आगे कहा कि वह भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से इस चुनावी रणभेरी में नही कुदेंगे चूंकि वहंा भाजपा के सीनियर व कददावर नेता प्रेमप्रकाष पाण्डेय व युवा विधायक देवेन्द्र यादव कांग्रेस प्रत्याषी के रूप में अपना भाग्य आजमा रहे हैं, मैं उनके खिलाफ में नही लड सकता हूं, इसलिए वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र से मैं निर्दलीय प्रत्याषी के रूप में चुनावी मैदान में उतर रहा हूं। मुझे ना ज्यादा पैसों की जरूरत है, और ना ही ज्यादा लोगों की। 25-30 युवा साथी के साथ नुक्कड सभा व आम सभाएं लेकर हम वैषाली नगर विधानसभा क्ष्ेात्र में बेहतरीन माहौल बना देंगे जो हमारी जीत का बडा आधार होगा। उन्होंने आगे कहा कि वैषाली नगर विधानसभा क्षेत्र काफी बडा है, और यह औद्यौगिक तीर्थ है। उन्होंने ये भी कहा कि ये चुनाव खर्चा, पर्चा नही सिर्फ चर्चा पर लडा जायेगा। लगातार मैं और मेरे समर्थक व साथी षुरू से ही जनसेवा का कार्य करते आये है और जनभावनाओं का कद्र किये हैं। जनता से सीधा हम जुडे रहे। उसका लाभ हमें इस चुनाव में मिलेगा। ऐसी मेरी उम्मीद है और लगातार हम जिला प्रषासन, पुलिस प्रषासन, निगम प्रषासन को समय समय पर अपना सुझाव व सहयोग देते रहे है।
00000