बाजार पारा का दुुर्गा पंडाल जसगीत के गीतो से हो रहा सराबोर माता रानी के दर्शन के लिए उमड रही भक्तो की भीड
खोखरा बाजार पारा मे नवयुवक समिति के तत्वाधान मे माता दुर्गा के प्रतिमा पंडाल मे भक्तो की भीड बढती जा रही है जिसमे पहुंचने वाले श्रध्दालुओ मे जसगीत गायको की मंडलियाँ भी श्रध्दालुओ को अपनी ओर आकर्षित कर रही है इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए चैनल इँडिया के ब्यूरो राजेश राठौर ने बताया की छत्तीसगढ की भक्ति परंपरा मे जसगीत का अपना अलग महत्व व विशेष स्थान है जिसमे मांदर थाप के साथ छत्तीसगढी भाषा से सजे गीतो मे अनायास ही मन झूमने को मजबूर हो जाता है माता की भक्ति का स्वरूप जसगीत के भाव मे अति सुन्दर प्रतीत होता है सप्तमी की रात्री को जगराता के नाम से जाना जाता है जिसे साते रात भी कहा जाता है जसगीत के गायक इस पूरे रात्रि काल मे अपने भाव विभोर गीतो से इस प्रकार सराबोर कर देते है की रात्रि के कठिन पलो मे भी भक्ति रूपी आन्नद का पल अपनी चरम स्थिति पर पहुंच जाता है बाजार पारा के नवयुवक साथी भाव भजन के साथ दिन रात मेहनत करते हुए अपना कार्य कर रहे इस मौके पर रामशंकर राठौर ,दुर्गेश बरेठ ,भोला राठौर भवानी राठौर महेन्द्र राठौर संदीप राठौर भीम राठौर कमलेश राजू भूरूवा भागवत गणेश बरेठ छोटे महराज सहित नवयुवक साथी लगे हुए है