April 11, 2025

30 साल बाद दुर्लभ संयोग पर लग रहा है चंद्र ग्रहण, इतने बजे से शुरू हो जाएगा सूतक काल

394

साल 2023 में दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लगने थे. इनमें से दो सूर्य और एक चंद्र ग्रहण लग चुके हैं. जबकि, एक चंद्र ग्रहण लगना बाकी है. साल का आखिरी और दूसरा चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर शनिवार की रात को लगने जा रहा है. ग्रहण के दौरान जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है, वह है सूतक काल. सूतक काल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. सनातन धर्म में सूर्य और चंद्रमा को देवों की संज्ञा दी गई है. ऐसी मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सूर्य और चंद्र देव पीड़ादायक स्थिति में होते हैं. ऐसे में इस दौरान जप आदि कर केवल भगवान का ध्यान किया जाता है.

भारतीय समयानुसार, इंडिया में चंद्र ग्रहण रात 11 बजकर 31 मिनट पर लगेगा और इसका समापन रात 2 बजकर 24 मिनट पर होगा. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. करीब 1 घंटे 19 मिनट तक चलने वाले इस ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा. इसका सूतक काल शनिवार शाम 4 बजकर 5 मिनट पर लग जाएगा.