May 9, 2024

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस और करवा चौथ की प्रदेश भर में धूम

एक तरफ 7 नवंबर को राजनांदगांव में होने वाले चुनाव के शोर में राजनंदगांव का बाजार डूबा हुआ है ।तो दूसरी तरफ इसी हफ्ते दो बड़े त्योहार और पढ़ रहे हैं कल 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस है तो दूसरी तरफ करवा चौथ का भी त्यौहार 1 नवंबर को 2023 में पड़ रहा है

महिलाओं के लिए करवा चौथ एक बड़ा त्योहार माना जाता है। आज बाजार में करवा चौथ के पूजा और उपवास का स्टॉल भरा बाजार में दिखाई दिया।
करवा चौथ दुकानदारों से बात करने पर पता चला कि इस बार करवा चौथ का सामान महंगा हैफिर भी बिकवाली अच्छी हो रही है। 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को करवा चौथ का बाजार जोर पकड़ा रहेगा ।

करवा चौथ के स्टाल में छन्नी की कीमत 50 है , करवा की कीमत 80 है और और करवा चौथ के पूरे सेट की कीमत 250 है