जनसम्पर्क यात्रा में मुकेश चंद्राकर का जगह-जगह तिलक पुष्प वर्षा करके किया गया स्वागत
वैशाली नगर की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि वह मेरी जीत सुनिश्चित करेगी: मुकेश चंद्राकर
भिलाई। वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने आज की जनसम्पर्क यात्रा के अपने दूसरे डोर टू डोर कैंपेन में वार्ड क्रमांक 29 कैंप 1,वृंदा नगर पहुंचे, उन्होंने अपने दौरे का प्रारंभ आंध्र स्कूल से किया और तत्पश्चात माता गौरी की पूजा की एवं जोत जावरा के दर्शन किए, श्री चंद्राकर के साथ चल रहे काफिले में आज कई सारी महिलाएं दिखीं जो हाथों में झंडा एवं पोस्ट पड़े मुकेश चंद्राकर जी के समर्थन में नारे लगा रही थी। इसी बीच मीडिया के कुछ साथियों से भी मुकेश चंद्राकर ने बात की और कहा कि मुझे वैशाली नगर की जनता पर पूर्ण विश्वास है कि वह मेरी जीत सुनिश्चित करेगी। उनका जगह-जगह तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। उन्होंने वार्ड नंबर 29 में स्थित मां दुर्गा मंदिर में वैशाली नगर की खुशहाली की कामना की ।जन संपर्क यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन मिला, सभी वार्ड सदस्य और वार्ड पार्षद पूरी रैली के दौरान अत्यधिक ऊर्जावान रहे।
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से जनता में गजब का उत्साह है बाबा पुर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, समय लाल साहू, राम विश्वकर्मा,प्रभाकर जनबंधु, अरविंद राय, राजेश गुप्ता, जी राजू, श्मेरिक सिंह, श्ताहुउर, दुर्गा साहू, उमा शंकर, हसरत, इंजीनियर सलमान, संजीव साव डबलु, गुलाम उस्मानी, राजेश शर्मा,धर्मेंद्र वैष्णव और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
०००
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर का आशीर्वाद यात्रा निरंतर जारी
वैशाली नगर विधान सभा से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर जी ने आज की जनसम्पर्क यात्रा सुभाष चौक कैम्प 1 वार्ड 28 से शुरू कर साईं मंदिर और दुर्गा मंदिर से होते हुए ओडिय़ा बस्ती से बीएसपी क्वार्टरलाइन से होते हुए आजाद मोहला शीतला मंदिर पर समाप्त की। जन संपर्क यात्रा के दौरान भारी जनसमर्थन मिला, सभी वार्ड सदस्य और वार्ड पार्षद पूरी रैली के दौरान अत्यधिक ऊर्जावान रहे।
कांग्रेस सरकार द्वारा की गई घोषणाओं से जनता में गजब का उत्साह है बाबा पुर्व उपाध्?यक्ष श्री बृजमोहन सिंह, श्री समय लाल साहू, श्री राम विश्?वकर्मा, श्री प्रभाकर जनबंधु, श्री अरविंद राय, श्री राजेश गुप्?ता, श्री जी राजू, श्री मेरिक सिंह, श्री ताहुउर, श्री दुर्गा साहू, श्री उमा शंकर, श्री हसरत, इंजीनियर सलमान, श्री संजीव साव डबलु, श्री गुलाम उस्मानी, श्री राजेश शर्मा, श्री धर्मेंद्र वैष्णव और अन्य सभी कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकार ने जनसंपर्क के दौरान सिंधी समाज, मारवाड़ी समाज के लोगों से की मुलाकात, दिगंबर जैन मंदिर में किया पूजा अर्चना
वैशाली नगर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकार ने जनसंपर्क के दौरान सिंधी समाज, मारवाड़ी समाज के लोगों से की मुलाकात, दिगंबर जैन मंदिर में किया पूजा अर्चना
भिलाई। 17 नवंबर चुनाव के लिए लिहाज से वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में भी इस तारीख को यादगार बनाने के लिए कांग्रेस में जबर्दस्त तैयारी चल रही है। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर स्वयं भी डोर टू डोर जाकर लोगों से मुलाकात कर रहे हैं। लोगों से सीधा संवाद कर रहे हैं।
बताते चलें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 17 नवंबर को दूसरे चरण और अंतिम चरण का मतदान होगा। वहीं सोमवार को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन था। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद से हर वार्ड और मुहल्ला स्तर पर कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में लगातार तेजी देखी जा रही है।
वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चंद्राकर को जिताने के लिए धुआंधार प्रचार किया जा रहा है। लोगों के बीच आशीर्वाद देने की अपील दुहराई जा रही है। श्री चंद्राकर हर समाज के लोगों से आत्मीय मुलाकात कर रहे हैं।
इसी कड़ी में सुंदर नगर सिंधु भवन में सिंधी समाज,शांति नगर में मारवाड़ी समाज,दिगंबर जैन मंदिर में पूजा अर्चना कर जैन समाज के स्थानीय सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात कर मुकेश चंद्राकर ने समाज जनों का आशीर्वाद लिया और कहा कि मैं हर परिस्थिति में आप लोगों के साथ खड़ा हूं। चुनाव जितने के बाद आप सभी विधायक होंगे और हम सब साथ मिलकर वैशाली नगर का विकास करेंगे, आपका स्नेह मेरी ताकत हैं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रहीं।
समाज के स्थानीय वरिष्ठजनों ने खूब आशीर्वाद देते हुए कहा चिंता मत करो नेता नही हमारा बेटा चुनाव लड़ रहा हैं इस बार मुकेश चंद्राकर को विधायक बनाना हैं। इस अवसर पर पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, राजेश शर्मा, लाल चंद वर्मा, अजय, संजय कोहले, भोला मोहविया,सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
०००