चुनावी रैली में प्रियंका गांधी के वादों से प्रदेश की जनता खुश: अलताफ अहमद
प्रियंका गांधी द्वारा जालबांधा में हुई चुनावी सभा में गैस सिलेंडर रिफिल कराने पर 5 सौ रुपए की सब्सिडी देने सहित अन्य घोषणाओं से पूरे छत्तीसगढ़ के मतदाताओं में खुशी देखी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ राज्य मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा है कि प्रियंका गांधी और भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणाओं से बीजेपी चारों खाने चित हो गई है। छत्तीसगढ़ की जनता समझ चुकी है कि भूपेश है तो भरोसा है। भाजपा ने 15 साल के शासनकाल में केवल झूठी घोषणाएं की हैं।
अलताफ ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने पर केजी वन से पीजी तक निशुल्क शिक्षा, 2 सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली, किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदी सहित कई जनकल्याणकारी घोषणाएं की गई हैं। 7 सौ नए फूड पार्क खोलने की घोषणा से किसानों को फसल का बेहतर मूल्य मिलने के साथ ही रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।
अलताफ ने कहा कि प्रियंका गांधी की घोषणाओं से पूरे प्रदेश की जनता में हर्ष की लहर है। पिछले पांच साल में भूपेश सरकार द्वारा किये गए कार्यों और इस बार केे चुनाव में चुनाव पूर्व किए जा रहे वायदों से तय हो गया है कि कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी।
०००००