November 22, 2024

प्रदेश के 66 सौ से अधिक ट्रांसपोर्टरों के 726 करोड मोटरयान कर की राशि भूपेश बघेल ने किया माफ…. युवा ट्रांसपोर्टर इन्द्रजीत सिंह सहित सभी ट्रांसपोर्टरों ने सीएम का जताया आभार… कहा ट्रांसपोर्टरों का कर्ज माफ करने और परेशाानियों को दूरे करने वाली ये पहली सरकार है

टेक्स के बोझ से दबे ट्रांसपोर्टरों को मिली बडी राहत,
भिलाई। छत्तीसगढ प्रदेश सरकार द्वारा 2018 तक के ट्रांसपोर्टरों के मोटर
यान टेक्स को माफ करने की घोषणा करने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छग
अंचल के सबसे बडे ट्रांसपोर्टर एवं एचटीसी के युवा डायरेक्टर तथा
समाजसेवी इन्द्रजीत सिंह छोटू भैय्या ने कहा कि छग राज्य के
ट्रास्पोर्टरों के 2018 तक के 6600 से अधिक वाहन मालिकों के 726 करोड
रूपये के बकाया मोटर यान कर की राषि के कर्ज को माफ करने की घोषणा पर
ट्रांसपोर्टरों में भारी उत्साह दिख रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश
बघेल का सभी ट्रांसपोर्टर ने इसके लिए ह्रदय से आभार जताया है। मीडिया से
चर्चा करते हुए एचटीसी के डायरेक्टर इन्द्रजीत ने कहा कि परिवहन व्यवसाय
से जुडे मोटरयान कर्ज माफ करने की जो ट्रांसपोर्टरों के पक्ष में घोषणा
की गई है। वह बेदह सराहनीय है। जिन ट्रांसपोर्टरो का 2018 से ये टेक्स
बकाया था और पटाने में सक्षम नही थे उन लोगों के वाहनों का 726 करोड की
कर्ज माफी बडी राहत है। ट्रांसपोर्टरों का कर्ज माफ करने वाली छग सरकार
पहली सरकार है। ट्रांसपोर्टरों की स्थिति बहुत खराब थी, ये टेक्स पटाने
में सक्षम नही थे। सीएम एवं कांग्रेस पार्टी को इसके लिए धन्यवाद ज्ञातिप
करते है। ये ट्रांसपोर्टरों के लिए बडी घोषणा और बडा कदम है। इस कर्जमाफी
से अब ट्रांसपोर्टर सक्षम बन पायेंगे। ये पहली ऐसी सरकार है जिन्होंने
ट्रांसपोर्टरों के लिए सोचा हैं। कोविड में धान चावल, एफसीआई परिवहन
सामान दवाई सभी चीजें ट्रांसपोर्टरों ने सप्लाई किये पर ट्रांसपोर्टरों
की ओर कोई ध्यान नही दिया। कोविड के बाद इसी भिलाई में आर्थिक स्थिति
बेहद खराब होने और इस टेक्स के बोझ से लदे दो दो ट्रांसपोर्टरों ने
सोसाइड कर लिये। ट्रांसपोर्टरा टेक्स नही पटा पा रहे थे यहां तक कि
इंष्योरेंस भी नही करा पा रहे थे, पिछले कुछ सालों में बहुत सारी दिक्कते
आई और सभी के साथ आई, पर कांग्रेस और सीएम भूपेष बघेल ने हम
ट्रांसपोर्टरों के बारे में सोचा इसके लिए मैं दिल से धन्यवाद देना
चाहूंगा। ट्रांसपोर्टर व्यवसायी कांग्रेस को पूरा सपोर्ट करेंगे। हम सभी
ट्रांसपोर्टर उनके साथ है आगे भी उनके साथ रहेंगे। हम चाहेंगे कि फिर से
कांग्रेस पार्टी की सरकार बने। कर्जमाफी प्रदेष सरकार की सराहनीय पहल है,
हम सभी इसका स्वागत करते है, इससे उर्जा आयेगी, ट्रांसपोर्टरों को बडा
सपोर्ट मिलेगा क्योंकि ट्रांसपोर्टर अब गर्त में जाता हुआ व्यवसाय हो रहा
था।
वहीं ट्रांसपोर्टर षानू ने हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए कहा कि
टैक्स व चक्रबृद्धि ब्याज के कारण ट्रांसपोर्टर आत्महत्या करने मजबूर थे।
हम ये टेक्स क्वाटरली पटाते थे, इसमें ब्याज लगती थी और राषि बहुत अधिक
हो जाता था, बहुत बूरी हालत थी अब इससे बडी राहत मिलेगी। हमारी मंषा है
कि छग में फिर कांग्रेस सरकार रिपिट हो। कर्जमाफी के लिए भूपेष सरकार का
बहुत बहुत षूक्रिया जिन्होंने हम ट्रांसपोर्टरों के बारे में सोचा।
इसके अलावा छग बलकर एसोसिएषन के अध्यक्ष और भिलाइ ट्रक ट्रेलर
ट्रांसपोर्ट एसोसिएषन का महासचिव मलकीत सिंह बल्लू भैय्या ने सीएम को
धन्याद देते हुए कहा कि ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों के लिए सोचा और 726
करोड का टेक्स माफ किया। इसके लिए बहुत बहुत बधाई। देष की ये पहली सरकार
है जो ट्रांसपोर्ट व्यवसाय के लिए पहल कर रही है।

You may have missed