April 11, 2025

न्यू वसंत में फ़िल्म-:”12th फैल” देख भिलाई के स्टूडेंट्स ने IPS बनने का जुनून दिखाया

IMG-20231102-WA0156

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के उपलक्ष में वंशी सर क्लासेस एवं कैंब्रिज कोचिंग के संचालक वंशी कर एवं अरविंद सर अपने बच्चों को 12th फेल जो कि मनोज शर्मा आईपीएस की कहानी के ऊपर आधारित है इस मूवी को न्यू बसंत टॉकीज में दिखाने के लिए ले बच्चों ने फिल्म को खूब पसंद किया और बच्चों का यह कहना था की जिंदगी में अगर आगे बढ़ाना है तो आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और जब-जब मुश्किलें आएंगी तब तक आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा की आपको आपकी जर्नी को दोबारा से चालू करना पड़ेगा।
संचालक वंशी कर ने कहा की हर कोचिंग को हमसे प्रेरणा लेनी चाहिए और हर स्कूल से अपील की कि वह अपने बच्चों को यह मूवी दिखाएं इससे बच्चे अपनी जिंदगी में कभी भी हार नहीं मानेंगे l उनका यह मानना था कि बच्चों को सबसे बड़ा सबक सिखाना चाहिए की कभी भी हार नहीं माननी चाहिए , जिंदगी प्रत्येक छात्र को एक मौका देती है और उसे मौके के पहले कोई भी अगर हार मान ले तो वह उसकी जिंदगी का पूर्ण विराम हो जाता है इस दौरान 12वीं क्लास की छात्र काव्या मिश्रा एवं अमन अजय का कहना था कि हमें मूवी बहुत ही पसंद आई और मूवी से हमें खूब प्रेरणा मिली कि जिंदगी में कैसे आगे बढ़ाना है 12वीं क्लास की छात्रा हर्षिता भिंगारे एवं सौम्या गुप्ता ने कहा कि हम अपने टीचरों के शुक्रगुजार हैं कि वह हमें इस तरह की मूवी लेकर आए और हमें मोटिवेट किया । दसवीं क्लास की छात्रा पाल पाल एवं देवयानी बहुत ही खुश हुए मूवी को देखकर एवं उनका मानना था कि इस तरह की चीज हर कोचिंग में होनी चाहिए l 11वीं क्लास के छात्र यशदीप एवं विक्रम सहारा ने यह कहा की पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की की मूवी को देखने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा और हम बहुत खुश हैं कि आज के दिन हमें इस तरीके की मूवी को देखने का मौका मिला l