May 21, 2025

दुर्ग में तीन जगह ईडी की रेड

612

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने रविवार सुबह राधिका नगर में भिलाई स्टील प्लांट के दो रिटायर्ड कर्मचारी और रिटायर्ड टीचर के घर छापामार कार्रवाई की है। टीम की कार्रवाई करीब पौन घंटे तक चली। हालांकि तीनों ही जगह से टीम को कुछ नहीं मिला।
इसके बाद टीम लौट गई। ईडी की टीम ने तीन दिन पहले भिलाई में ही हाउसिंग बोर्ड में महादेव ऑनलाइन सट्‌टा ऐप मामले में छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किए थे।
वीओ – बता दें कि ये टीम वही टीम है जो तीन दिन पहले दो नवंबर को भिलाई के हाउसिंग बोर्ड निवासी असीम दास उर्फ बप्पा के यहां पहुंची थी। DL 1C AG 9199 सहित तीन से चार गाड़ियों में ईडी की अलग-अलग टीमें रविवार तड़के भिलाई राधिका नगर पहुंची। ये टीमें दाऊबाड़ा तालाब के पास रहने वाली रिटायर्ड बीएसपी कर्मी श्रीकांत मूसले, रिटायर्ड टीचर व केरला निवासी उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल में रहने वाले अतीक अहमद के घर एक साथ पहुंची थी। तीनों घर 100 मीटर के रेडियस में आसपास स्थित है। बताया जा रहा है कि श्रीकांत मूसले के यहां सीएम के ओएसडी के संबंध में और मुस्तफा मंजिल में मोबाइल में कुछ डाटा संबंधित जांच के लिए पहुंचे थे।

You may have missed