November 15, 2024

छग अजजा शासेवि‌ संघ कलेक्टर को सौंपा मांगपत्र


छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ के जिला अध्यक्ष मन्नाराम नेताम जिला कोण्डागांव ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा कोण्डागांव में ड्यूटीरत तीन मतदान अधिकारी क्रमशः शिवकुमार नेताम एवं संतराम नेताम दोनों शिक्षक माध्यमिक शाला छोटे बोकराबेड़ा और श्री हरेन्द्र उईके शिक्षक बड़गई विकासखण्ड केशकाल के द्वारा दिनांक 7 नवम्बर 2023 को निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराकर ईवीएम, आवश्यक जानकारी तथा समस्त सामग्री जमा करके अपने निजी वाहन से मुख्यालय केशकाल वापसी के दौरान बहीगांव के पास वाहन सड़क दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें दो मतदान अधिकारी का घटना स्थल पर तथा एक मतदान अधिकारी का चिकित्सा के दौरान चिकित्सालय में निधन हो गया इन तीन कर्मचारियों के सड़क दुर्घटना में असामयिक निधन पर छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ जिला कोण्डागांव गहरा दुख व्यक्त करते हुए अनुरोध करता है कि विधानसभा निर्वाचन कार्य के दौरान हुए तीन कर्मचारियों के निधन पर एक-एक करोड रुपए मुआवजा राशि प्रति कर्मचारी के परिवार को प्रदान करने के साथ सभी के आश्रितों को सम्मानजनक शासकीय पद पर अनुकंपा नियुक्ति शीघ्र प्रदान करने का छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग को कलेक्टर कोण्डागांव के माध्यम से मांगपत्र सौंपा गया है इस मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय कोण्डागांव में प्रमुख रूप से रामलाल नेताम, रामप्रसाद कुपाल, चन्द्र शेखर ठाकुर, शांतिलाल सलाम, लोकेश कुमार कुंवर,बिरेन्द्र कुमार ठाकुर,सुकमन नेताम, रमेश पोयाम सहित अनेक लोग सम्मिलित रहे ।

You may have missed