November 15, 2024

भिलाई इस्पात मजदूर संघ यूनियन ने छठ के पूर्व तालाबों की सफाई के लिए नगर सेवा विभाग के मुख्य

महा प्रबंधक को ज्ञापन दिया_
भिलाई में रहने वाले उत्तर भारतीय महीलाओं द्वारा छठ की पूजा तालाब घाट पर जाकर की जाती है और तालाब में सूर्य देवता को अर्ध देकर अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हैं छठ पर्व उत्तर भारतीयों की आस्था का प्रमुख पर्व है इसमें पूजा के लिए तालाब घाट की सफाई और प्रकाश व्यवस्था जरूरी रहती है टाउनशिप के सभी तालाबों की हालत ठीक नहीं है छठ की पूजा में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो जिसके लिए भिलाई इस्पात मजदूर संघ के महामंत्री चन्ना केशवलू ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महा प्रबंधक को ज्ञापन सौंप कर छठ के पहले टाउनशिप के सभी तालाबों की सफाई करवा कर उचित प्रकाश की व्यवस्था करने की मांग की है जिससे टाउनशिप में रहने वाले सभी निवासियों को जो छठ का त्योहार मानते हैं उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो

You may have missed