मनोहर साहु को मिल रहा है गांव गांव में समर्थन
भाटापारा:_ समाजवादी पार्टी के प्रत्यासी मनोहर साहु का चुनावी दौरा लगातार जारी है और विधानसभा क्षेत्र में उन्हें अपने ही समाज नहीं बल्कि सभी वर्ग के लोगो का सहयोग और समर्थन मिल रहा है,उनका कहना है कि चुनाव जीतने के बाद उनकी पहली प्राथमिकता चिकित्सा सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की है।
विदित हो कि शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की सेवा में पूरे परिवार सहित लगे रहने वाले और ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष रहे मनोहर साहु को कांग्रेस ने अपना प्रत्यासी नही बनाया,जिसके कारण उन्होंने पार्टी से अलग होकर समाजवादी पार्टी की ओर रुख कर समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनावी मैदान में है। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र से मनोहर साहु के मैदान में डटे रहने से दोनो ही राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्यासी के वोट बैंक में उनकी पैनी निगाह है।अपने सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान समाजवादी पार्टी प्रत्यासी ने सिमगा क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित दिवाली वाले दिन शहर के अलावा अमेठी,देवरानी, मोपर, मिरगी, तुरमा,गुर्रा,पारसाडीह,चमारी, गोगिया,आलेसुर,अमेठी,
इत्यादि गांव में अपना जन संपर्क अभियान चलाया।अपने जन संपर्क अभियान में लोगो से कहा की उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कराने की है उन्होंने कहा की चिकित्सा सेवा यहां से जो रिफर सेवा हो गई है,वो बंद होना जरूरी है, छोटी छोटी चिकित्सा के लिए लोगो को रायपुर नागपुर, हैदराबाद,,,आदि शहरों में भागना ना पड़े ऐसा उनका लक्ष्य है,उन्हे दुख होता है की समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाने से पीड़ित के परिजनों को दूसरे शहर का रुख अख्तियार करना पड़ता है, जहा उनका ना केवल समय ज्यादा लगता है बल्कि चिकित्सा में ज्यादा सेवा शुल्क लग जाता है।वही श्री साहू ने कहा कि शिक्षा के लिए बच्चो को बाहर भेजने का एक प्रचलन सा लगा हुआ है,जिसे रोकना बहुत ही आवश्यक है।लोग अच्छी शिक्षा क्षेत्र में ना होने की बात कर अपने नोनिहालो को बाहर भेजने मजबूर हो गए है,जिस उम्र में बच्चो को उनके पेरेंट्स की जरूरत उनके देखभाल, खान पान की रहती है उस समय बच्चे अपने परिजनों से दूर होकर बाहरी खाना खाने मजबूर हो रहे है,जिससे उनकी सेहत पर भी प्रतिकूल असर हो रहा है।ऐसे दो प्रमुख विषयो के अलावा अनेक ऐसे मांगे भी उनके सामने मतदाताओं ने रखी है जिसकी मांग क्षेत्र वासी काफी लंबे समय से कर रहे थे।
मनोहर साहु ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि वे समाज के सेवक होने के कारण उन्हें अपने समाज के लोगो का भरपूर सहयोग और समर्थन मिल रहा है वही सामाजिक स्तर पर अपनी अलग पहचान होने के कारण अन्य समाज और वर्ग के लोग भी खुल कर उनके पक्ष में समर्थन कर रहे है,जिसका सीधा फायदा उन्हे चुनाव में मिल रहा है।