मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी में पीएम मोदी का मेगा रोड शो, प्रधानमंत्री की एक झलक पाने के लिए उमड़ा जनसैलाब
इंदौर: 14 नवंबर यानी आज मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और स्वच्छ शहर इंदौर में पीएम मोदी का मेगा रोड शो हुआ। यह रोड शो इंदौर के बड़ा गणपति से शुरू होकर शहर की हृदयस्थली राजवाड़ा पर समाप्त होगा, तकरीबन 2 किलोमीटर लम्बे रोड शो के मार्ग पर हजारों की संख्या में पीएम के प्रशंसकों ने प्रधानमंत्री पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. जिसका पीएम मोदी द्वारा उनका स्वागत स्वीकारते हुए अभिवादन किया.
पीएम नरेंद्र मोदी रोड शो के दौरान रथ पर सवार थे उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा भी उपस्थित रहे, ज्ञात हो कि प्रदेश में 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव का कल यानि 15 नवंबर 2023 को प्रचार थम जाएगा. इस बीच अंतिम दौर में भाजपा अपने गढ़ में एक बार फिर कमल खिलाने के लिए यह रोड शो कर रही.
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 1 से यह रोड शो शुरू हुआ जहां से भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय चुनाव मैदान में उतरे है. देखना होगा कि पीएम नरेंद्र मोदी का ये रोड शो बीजेपी को जीत दिला पाता है या नहीं. इंदौर की 9 सीटों में से 6 सीटों पर अभी बीजेपी का कब्ज़ा है तो वहीं 3 सीटें कांग्रेस के पास है.