November 23, 2024

कांग्रेसी पार्षद और पोलिंग एजेंट के साथ चार लोगों ने की मारपीट

कांग्रेसी पार्षद और पोलिंग एजेंट के साथ चार लोगों ने की मारपी
कंाग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र पहुंचे कोतवाली, दोशियों के विरूद्ध की कार्यवाही की मांग
कोतवाली थाना हुआ छावनी मे तब्दील
लाठी किसने चलाई छग पुलिस या बीएसएफ ने, सभी बच रहे है कुछ भी बोलने से
भिलाई। सेक्टर 7 के कांग्रेसी पार्षद उमेश कुमार साहू पिता स्व. लक्ष्मण साहू 37 साल 12ए, सडक 21ए, सेक्टर 7 के निवासी है। बीएसपी हायर सेकण्डरी स्कूल सेक्टर 7 के बाहर अपने दोस्त अमर सोनी व आशीष अग्रवाल के साथ रात्रि करीब साढे 8 बजे खडे होकर बातचीत कर रहा था, तभी कुछ लोग आये और इनसे यहां क्यों खडे हो कहकर उलझ गये और भद्दी भद्दी गाली देते हुए मारपीट पर करने लगे। मारपीट हाथ मुक्का से की गई। उमेश के चेहरे व सीने में चोटे आई हैं, डाक्टरी मुलाहिजा भी कोतवाली पुलिस द्वारा कराया गया है। कांग्रेसी पार्षद उमेश के दिये आवेदन पत्र के आधार पर सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 342, 506, 34 के तहत मनीष, चिन्ना, हरिया, अमरा के खिलाफ मामले को जांच मे लिया है, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। पूरा थाना छावनी में तब्दील है, कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र यादव, सुमीत पवार, पार्षद आदित्य सिंह, रौनक भाटिया, विभोर दुरगरकर, मंतोष यादव, पूर्व पार्षद दिनशा तुमाने, केतन शर्मा, गुरसिमरन सिंह सहित बडी संख्या में कांग्रेस के पार्षद, कार्यकर्ता व पुरूष तथा महिला थाने में डंटे हुए हैं। बहरहाल इस पूरे मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहा है। आधा दर्जन से अधिक थानेदार व सीएसपी, कंट्रोल रूम मे पहुंचे हुए है, देवेन्द्र समर्थक कंट्रोल रूम में देर रात तक समाचार लिखे जाने तक डंटे हुए है। एक विडियों भी कांगे्रस के लोगों द्वारा इस घटना के संबंध में जारी हुआ है लेकिन विडियो में घटनाक्रम स्पष्ट नही हो पा रहा है कि कौन किसकी पीटाई कर रहा हैं।
वहीं एक दूसरे मामले में बी अभिषेक हॉस्पिटल सेक्टर निवासी जो पेशे से बीसपी में ठेकेदारी का कार्य करते है वे आज सेक्टर 9 के इंग्लिष मीडियम स्कूल में कांग्रेस के पोलिंग एजेंट के रूप में बैठे थे जब बाहर आये और ईव्हीएम मशीन जा रही थी, तभी शशि भूषण एवं उसके साथियों द्वारा इनके साथ तू यहां क्यों खडा है, यहां से जा कहते हुए इसके साथ भी मारपीट कर दिये। बी अभिषेक के आवेदन पत्र पर भी सेक्टर 6 कोतवाली पुलिस ने 294, 323, 342, 506, 34 के तहत मामले को जांच में लिया है, बहरहाल इस सारे मामलों में कांगेस प्रत्याशी व उनके समर्थक थाने में डंटे हुए है, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है, उनके विरूद्ध उचित कार्यवाही की मांग कर रहे है।
इस दौरान लाठीचार्ज होने की चर्चा भी है लेकिन लाठी किसने चलाई इसपर कोई खुलकर बता नही पा रहा है, क्योंकि चुनाव का समय है, लाठी किसने चलाई छग् ा पुलिस ने या बीएसएफ ने। क्योंकि बीएसएफ किसी को नही पहचानती कि कौन कौन से दल का है। उनको कानून व्यवस्था बिगडते हुए देखने पर लाठी चार्ज कर दिये होंगे यही संभावना व्यक्त की जा रही है।
मनीष पांडेय का आया पक्ष,कहा मारपीट की घटना कहना गलत
पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश पांडेय के बेटे मनीष पांडेय ने बताया कि पिटाई की बात गलत है। सिर्फ बातचीत हुई है। नगर निगम चुनाव के समय भी मतपेटियों के साथ ये हरकत कर चुके हैं। शंकरा की ईवीएम सेक्टर-7 में थी। इस बात को लेकर शंका हुई। कार्यकर्ताओं ने मुझे बुलाया। जब पहुंचा तो कांग्रेसी पार्षद उमेश साहू वहां मिले। इनके अलावा वहां कोई नहीं था। अंदर गए, बातचीत किया। कोई अधिकारी नहीं मिले। बहस होने लगी। इसके बाद मैं निकल गया था। चंद मिनट के अंदर ही कांग्रेसी पहुंचे और बीएसएफ के साथ हंगामा किया।
००००००