भूकंप : सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई
आज सुबह 4:09 बजे राजस्थान के जयपुर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है। भूकंप का केंद्र जयपुर से लगभग 50 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित था। भूकंप के झटकों से जयपुर और आसपास के इलाकों में लोगों में दहशत फैल गई। कई लोगों ने अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश की।
भूकंप के झटकों से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों के घरों में सामान गिरने की सूचना है।
भूकंप के कारण जयपुर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई थी। हालांकि, अब बिजली की आपूर्ति बहाल हो गई है।
भूकंप की तीव्रता कम होने के कारण कोई बड़ी तबाही नहीं हुई है। हालांकि, भूकंप के झटके लोगों के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं।
अरब सागर में आया खतरनाक भूकंप!
महाराष्ट्र के हिंगोली से पहले 19 नवंबर की शाम को अरब साग में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की मानें तो रविवार शाम 6 बजकर 36 मिनट पर अरब सागर में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.5 मापी गई थी. रविवार को नेपाल और जम्मू कश्मीर के डोडा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेपाल में रविवार दोपहर पौने तीन बजे 3.9 और जम्मू कश्मीर के डोडा में रविवार को सुबह साढ़े 11 बजे 2.6 की तीव्रता वाला भूकंप आया था.