November 22, 2024

8वीं और 10वीं पास के लिए पुलिस विभाग में मिल रहा है नौकरी पाने का सुनहरा मौका, फटाफट कर लें आवेदन

पुलिस विभाग (Police Department) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का मन बना रहे युवाओं के लिए शानदार अवसर है. छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपने ऑफिशियल पोर्टल पर कई पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक कैंडिडेट्स जो भी इन योग्यता मापदंडों में फिट होंगे, वे CG Police के ऑफिशियल पोर्टल cgpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी दिनांक 30 नवंबर है. छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अभियान के तहत कुल 133 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके माध्यम से हेड कांस्टेबल, सहायक प्लाटून कमांडर, कांस्टेबल, नर्सिंग असिस्टेंट, कंपाउंडर, ड्रेसर, नर्स आदि के पदों पर बहाली की जाएगी. योग्य कैंडिडेट्स सीजी पुलिस भर्ती 2023 के लिए ऑफिशियल पोर्टल cgpolice.gov.in के जरिए आवेदन कर सकते हैं.

आवश्यक योग्यता:-
जो कैंडिडेट्स इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास आवश्यक योग्यताएं होनी चाहिए. शैक्षिक योग्यता मानदंड पद-दर-पद अलग-अलग होते हैं. उम्मीदवार जिन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उसके लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता नीचे दिए गए लिंक के जरिए देख सकते हैं.

आयुसीमा:-
कैंडिडेट्स जो भी CG Police के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी आयु 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. हालांकि, हेड कांस्टेबल नर्सिंग, असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग और कांस्टेबल के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष है.

पदों का विवरण:-
हेड कांस्टेबल नर्सिंग- 13 पद
असिस्टेंट प्लाटून कमांडर नर्सिंग- 62 पद
कांस्टेबल (डॉग स्क्वाड)- 05 पद
कांस्टेबल (बैंड)- 03 पद
पुरुष नर्स- 10 पद
महिला नर्स- 04 पद
फार्मेसिस्ट- 13 पद
नर्सिंग असिस्टेंट- 07 पद
लेबोरेटरी तकनीशियन- 01 पद
कंपाउंडर- 12 पद
ड्रेसर- 03 पद

यहां से करें आवेदन:-
छत्तीसगढ़ पुलिस के ऑफिशियल पोर्टल cgpolice.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए सीजी पुलिस अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें. सुनिश्चित करें कि आपने सही जानकारी दर्ज की है अन्यथा आपका ऑनलाइन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क भुगतान करें और फॉर्म की सावधानीपूर्वक समीक्षा करें.
सीजी पुलिस आवेदन फॉर्म जमा करने से पहले आवश्यक सुधार करें, यदि कोई हो.
भविष्य के संदर्भ के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस आवेदन फॉर्म 2023 डाउनलोड करें.

You may have missed