November 22, 2024

भूपेश बोले- विधेयकों पर SC की सुनें राज्यपाल:उप राष्ट्रपति के बयान पर कहा- गुजरात से 4 लोग निकले हैं, 2 बेचने-2 खरीदने वाले

भूपेश बोले- विधेयकों पर SC की सुनें राज्यपाल:उप राष्ट्रपति के बयान पर कहा- गुजरात से 4 लोग निकले हैं, 2 बेचने-2 खरीदने वाले

विधेयकों पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भूपेश बघेल ने किया स्वागत
उप राष्ट्रपति के बयान पर कहा- गुजरात से चार निकले, दो बेचने-दो खरीदने वाले

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधायकों के दल-बदल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह सभी राज्यों के लिए एक अच्छा फैसला है। बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सही कहा है कि विधायकों के दल-बदल से लोकतंत्र को खतरा होता है।

बघेल ने उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के बयान पर भी टिप्पणी की है। नायडू ने कहा था कि विधायकों के दल-बदल से लोकतंत्र नहीं मरता है। इस पर बघेल ने कहा कि गुजरात से चार लोग निकले हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है।

बघेल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्यपालों को विधायकों के दल-बदल के मामले में सख्त रुख अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्यपालों को ऐसे विधायकों को अयोग्य घोषित करना चाहिए जो दल-बदल करते हैं।

बघेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले का स्वागत करती है और हम इसके अनुपालन के लिए तैयार हैं।

You may have missed