May 20, 2024

रेलवे ने बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, अचानक रद्द की ये गाड़ियां, घर से निकलने से पहले जरूर देखें ये लिस्ट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है। रेलवे आए दिन किसी न किसी बहाने यात्री गाड़ियो को रद्द कर रही है। इसी बीच यात्रियों की मुश्किलें खड़ी करने के लिए रेलवे ने एक बार फिर ट्रेन रद्द की है।

दरअसल, दक्षिण पूर्व रेल के चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक की वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। यहां 29 नवम्बर को 3.30 घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा । इस वजह से 29 नवंबर को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस और 1 दिसम्बर को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

बरांझ रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाएगा, जिसके चलते बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेन भी रद्द रहेगी। ऐसे में अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वालें हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें..

1. दिनांक 06 से 12 दिसम्बर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
2. दिनांक 05 से 11 दिसम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।