सुबह-सुबह महसूस किए गए भूंकप के झटके, इतनी तीव्रता से कांपी धरती
पूर्वोत्तर के राज्य असर में गुरुवार की सुबह भूकंप के झटकों के साथ हुई. जब लोग गहरी नींद में सो रहे थे तभी 3.5 की तीव्रता से धरती कांपी. भूकंर का पता चलते ही लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, असम की राजधानी गुवाहाटी में गुरुवार सुबह करीब 5.42 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गई. भूकंप के लोग बुरी तरह से सहम गए और काफी देर तक घरों से बाहर खड़े रहे. हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
बता दें कि पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में कई बार भूकंप के झटके आए हैं. हालांकि, गनीमत ये रही है इन भूकंप से ज्यादा हानि नहीं हुई. इस साल अब तक का सबसे विनाशकारी भूकंप सीरिया और तुर्किए के बॉर्डर पर आया. जिसमें 50 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे. 6 फरवरी को आए इस भूकंप में 1.5 लाख से ज्यादा लोग घायल हुए और हजारों इमारतें नेस्तनाबूद हो गई. इस भूकंप की वजह से 1.5 मिलियन लोग बेघर हो गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई थी.
इसके अलावा मोरक्को और अफगानिस्तान में सितंबर और अक्टूबर में आए भूकंप के चलते दोनों देशों में 10 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे और हजारों लोग घायल हो गए. मोरक्को में 8 सितंबर की रात 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि अफगानिस्तान में 7 और 15 अक्टूबर को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. इसके अलावा पड़ोसी देश नेपाल में पिछले महीने कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.
हमारी पृथ्वी मिट्टी की कई परतों से मिलकर बनी हुई है. धरती की गहराई में मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी जगह से खिसकती रहती हैं. इन टेक्टोनिक प्लेट्स को मोटी परत भी कहा जाता है. जानकारी के मुताबिक, टेक्टोनिक प्लेट्स हर साल करीब 4-5 मिमी तक अपने स्थान से खिसक जाती हैं. ये प्लेट दोनों तहर से यानी क्षैतिज और ऊर्ध्वाधर रूप में हिलती हैं. इस दौरान कभी कोई प्लेट दूसरी प्लेट के निकट जाती है तो कोई दूर चली जाती है. इस दौरान कई बार ये प्लेट्स एक दूसरे से टकरा जाती है. इनके टकराने से पैदा हुई ऊर्जा जब ऊपर की ओर निकलती है तो भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. टेक्टोनिकल प्लेटें सतह से करीब 30-50 किमी की गहराई में होती हैं.