November 15, 2024

भिलाई इस्पात मजदूर संघ का फेस रीडिंग सिस्टम का विरोध एवं इसके लिए फोटोग्राफी पर आपत्ति-

आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की बैठक भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर जी के साथ हुई जिसमें में सर्वप्रथम नए पदाधिकारी का परिचय कराया गया और यूनियन द्वारा दिए गए मांग पत्र पर बिंदुवार चर्चा हुई शुरुआत करते हुए संदीप माथुर जी ने पूर्व में दिए गए मांग पत्र पर कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि संयंत्र के अंदर एक और कॉफी हाउस स्वीकृत किया गया है और नए मॉडल टॉयलेट दो सर्वसुविधायुक इस्पात क्लब सेक्टर 4और सेक्टर 7 के कार्य जल्द शुरू होने की जानकारी दिये ठेका श्रमिकों के लिए 10 लाख का दुर्घटना बीमा जल्द लागू करने बात कही और संयंत्र में आर आई एफ डी के लिए फोटोग्राफी शुरुआत किये जाने की जानकारी दी उसमें यूनियन का सहयोग मांगा जिसपर महामंत्री चन्ना केशवलू ने आपत्ति करते हुए कहा कि पहले कर्मचारियों के आर्थिक मुद्दे जो अभी तक हल नहीं हुए हैं उनका निराकरण किया जाए और अभी ऐसे किसी भी नई व्यवस्था को लागू किए जाने पर विरोध करने की बात की कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह जी ने कहा कि एक तरफ संयंत्र उत्पादन में नए कीर्तिमान बना रहा है संयंत्र के सभी नए विभाग अपनी क्षमता हासिल कर चुके हैं और पुराने विभागों में उत्पादन भी लक्ष्य से अधिक हो रहा है इसलिए पुरानी इंसेंटिव स्कीम को रिवाइस किया जाए ।यूनियन के संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा जी ने नई प्रमोशन पॉलिसी में कुछ मूलभूत सुधार की बात कही उनका कहना था की नई प्रमोशन पॉलिसी से श्रमिकों के ग्रेड में परिवर्तन तो हुआ परंतु इस पॉलिसी से कर्मचारी पूर्ण रूप पर संतुष्ट नहीं है जिस पर चर्चा कर सुधार की बात हुई यूनियन ने सभी कर्मचारियों के लिए मोबाइल सिम एवं हैंडसेट की मांग की कर्मचारियों के लिए सी एल छुट्टी बढ़ाई जाने की एफ एल इंकैशमेंट और फेस्टिवल एडवांस में बढोत्तरी वाहन एवं आवास अग्रिम शुरू करने की मांग किये जिस पर माथुर जी ने कहा कि सभी मुद्दों पर प्रबंधन चर्चा कर निर्णय करेगा बैठक में प्रबंधन से मुख्य महाप्रबंधक संदीप माथुर महा प्रबंधक जे एन ठाकुर महाप्रबंधक श्रीमती सीजा मैथ्यू महाप्रबंधक सूरज सोनी महाप्रबंधक श्रीमती अनुराधा सिंह उप महाप्रबंधक राजीव कुमार उपमहा प्रबंधक विकास चंद्रा कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर सिंह महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष आईपी मिश्रा शारदा गुप्ता मृगेन्द्र कुमार डिल्ली राव सुरेंद्र चौहान संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी प्रदीप पाल उमेश मिश्रा संजय प्रताप सिंह जोगिंदर कुमार अनिल गजभिए गौरव कुमार सचिव सुदीप सेन गुप्ता अमित सिंह पूरन साहू नवनीत हरदेल अखिलेश उपाध्याय राजेन्द्र सिंह ठाकुर आरके सोनी वेंकट रमैय्या नागराजू राकेश उपाध्याय संजय साकुरे अशोक कुमार सुबोदीप सरदार प्रकाश सोनी शामिल थे