November 24, 2024

सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 के सभागार में 07 दिसम्बर 2023 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। यह पुरस्कार वितरण समारोह भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य एवं सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-07 की प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
इस समारोह में मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ विभाग एवं निगमित सामाजिक दायित्व) श्री जितेन्द्र यादव सपकाले, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, उप महाप्रबंधक (शिक्षा), श्री राजेंद्र प्रसाद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-10 की प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार सहित पालक शिक्षक समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ व्याख्यातागण, विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं पालकगण उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली, सलाद एवं पुष्पसज्जा आदि का अवलोकन किया गया। कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में शैक्षणिक क्रियाकलापों के साथ-साथ गैरशैक्षणिक क्रियाकलापों में भी अग्रणी रहने के लिए स्कूल की सराहना की है। उन्होंने कहा कि छात्रों को सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का पालन करते हुये अपने जीवन में अनुशासन को महत्व देना चाहिए। विद्यार्थियों को अपने दैनिक जीवन में योग शिक्षा को भी अपनाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के पालकों से आग्रह किया कि छात्रों को देश का श्रेष्ठ नागरिक बनाने का प्रयास करें।
इसके पश्चात् विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रूबी बर्मन रॉय ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए इस सत्र की शालेय वार्षिक उपलब्धियों का विवरण दिया। पालक शिक्षक समिति के उपाध्यक्ष मो. अफसर अली खान द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। अन्तर्शालेय तथा शालेय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। अन्तरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। स्टैंड बॉल प्रतियोगिता में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये श्री डी सुयश को पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 छात्रों एवं राज्य स्तर पर 16 छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा 12वीं तथा 10वीं की छात्रा क्रमशः नम्रता मोहे (94 प्रतिशत) एवं अनुराग मेश्राम (91 प्रतिशत) को सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सत्र 2023-24 शाला के 5 शिक्षकों श्री लक्ष्मी नारायण, श्रीमती नीना सहगल, श्रीमती अल्वा बैद्य, श्री गोवर्धन साहू एवं स्वरांजलि मिश्रा को विशेष सहयोग के लिये डीआईसी अवार्ड से पुरस्कृत किया गया। पालक शिक्षक समिति के समस्त सदस्यों को वर्षभर सक्रिय योगदान एवं सहयोग के लिये सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मनमोहक कत्थक नृत्य तथा मराठी, गुजरती एवं संबलपुरी फोक डांस ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया। योगा ग्रुप द्वारा योग के हुनर सिखाए गए।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती नमिता देशपांडे एवं डॉ शीतल चन्द्र शर्मा द्वारा किया गया। शाला की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता अशोक द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा।
——————
दिनाँकः 09.12.2023
मेंटेनेंस के लिए टाउनशिप में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा वार्षिक रखरखाव योजना 2023-2024 के तहत टाउनशिप में विद्युतीय मेंटेनेंस एवं अनुरक्षण कार्य संपादित किये जा रहे हैं। ब्रेकडाउन को कम करने और सिस्टम की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए विद्युत स्थापना के निवारक रखरखाव पर विशेष जोर दिया जाता है।
दिसंबर 2023 से मार्च 2024 के दौरान एचटी सिस्टम के निवारक रखरखाव के लिए टाउनशिप के विभिन्न स्थानों में योजनाबद्ध शटडाउन किया जाएगा। इस वार्षिक रखरखाव योजना के अंतर्गत सबस्टेशन, टैपिंग, डीपी और रखरखाव, ओवरहालिंग, ओवर हेड लाइनों का रखरखाव, जम्पर कसना, क्षतिग्रस्त पिन को बदलना, डिस्क इंसुलेटर और लाइटनिंग अरेस्टर, ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस आदि कार्य किये जायेंगे। यह कार्य प्रतिदिन योजनानुसार पूर्ण किये जाते हैं। इस कार्य के तहत टाउनशिप में 11 दिसम्बर 2023 से 16 दिसम्बर 2023 के मध्य विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहंेगी।
तिथि अनुसार प्रभावित होने वाले क्षेत्र हैंः- 11 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-6 के कुछ हिस्से व बीएमडीसी, रसियन काॅम्पलेक्स, 12 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-7 के कुछ हिस्से व सेक्टर-8, 13 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-2 व 6 के कुछ हिस्से, 14 दिसम्बर 2023 को सेक्टर-6 के कुछ हिस्से, 15 दिसम्बर 2023 को खुर्सीपार जोन 2 व 3 तथा 16 दिसम्बर 2023 को रूआबांधा सेक्टर।
उपरोक्त उल्लेखित क्षेत्रों में प्रातः 10.00 बजे से 1.30 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर सेवाएँ विभाग के टाउन इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग ने संबंधित क्षेत्र के निवासियों से सहयोग की अपील की है।
———
दिनांक 09.12.2023
सड़क सुरक्षा को लेकर बीएसपी द्वारा की जा रही है सख्त कार्यवाही
संपदा न्यायालय, भिलाई के आदेश पर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के इंफोर्समेंट विभाग द्वारा, ट्रैफिक पुलिस व प्रषासन के साथ मिलकर सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्घटना से बचाव हेतु सड़क किनारे अवैध रूप से लगे ठेले, गुमठी, खोमचे, कुल्फी वालों, नारियल वालों इत्यादि के विरुद्ध आज 09 दिसम्बर 2023 को विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत भिलाई टाउनशिप के मुख्य मार्गों, सेंट्रल एवेन्यू, सुपेला, अंडर ब्रिज चौक तथा मौर्या टाॅकीज, पावर हाउस चैक में कई अवैध दुकानों व ठेले, खोमचों को हटाया गया।
पुलिस तथा प्रशासन के सहयोग से यातायात में बाधक बन रहे लगभग 65-70 ठेला, खोमचा तथा अस्थाई रूप से टेंट नुमा दुकानों सहित अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही की गयी। इस बड़ी कार्यवाही में ठेला खोमचा को हटाने के साथ ही अवैध सरंचनाओ को जेसीबी द्वारा तोड़ा गया। कार्यवाही का विरोध कर रहे कुछ व्यवसायियों के ठेले एवं सामानों को भी जप्त किया गया।
टाउनशिप के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से व्यापार करने एवं ठेला खोमचा लगाने से जहां आवागमन की सुगमता प्रभावित होती है, वहीं शिफ्ट के समय में सड़क पर यातायात का दबाव बढ़ने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आमजन की सुविधा को देखते हुए की गयी यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। इस कार्यवाही में लगभग 50 कार्मिकों सहित पुलिस तथा प्रशासन के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल रहे।
विदित हो कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने हेतु ठेले खोमचे व अतिक्रमणकारियों को हटाने का कार्य संयंत्र द्वारा समय-समय पर किया जाता रहा है। इस्पात नगरी के सभी नागरिकों, ठेले खोमचे व व्यवसाय करने वालों से अपील की जाती है, कि सड़कों व सड़कों के किनारे अनावश्यक भीड़ ना लगाएं व अनुसाशन बनायें रखने में अपना सहयोग प्रदान करें।
———–