November 24, 2024

रायपुर : कारोबारियों से मिली 15 करोड़ की नकदी जब्त, आयकर टीम ने 3 लॉकर किए सीज

 

रायपुर। राजधानी रायपुर में व्यापारियों के 7 ठिकानों पर चल रही आयकर विभाग की छापामारी सोमवार को खत्म हो गई। आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अफसरों ने कार्रवाई के दौरान तीन लॉकर सीज किए हैं। जमीन के कागजात, कैश और ज्वेलरी जब्त की है। प्रदेश के कई जिलों में टीम अब भी अन्य व्यापारियों के ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 3 से 4 सालों से ये कारोबारी टैक्स चोरी कर रहे थे। ज्यादातर कैश के लेन-देन का काम कच्चे में किया जा रहा था, जिस पर आयकर विभाग की नजर थी। इसमें करीब एक हजार करोड़ से अधिक की गड़बड़ी बताई जा रही है।

आयकर विभाग की टीम ने रायपुर के समता शॉपिंग आर्केड, सिलतरा स्थित केके एग्रो ट्रेड वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड सिलतरा स्थित राजेश्वरी कोल्ड स्टोरेज, तेलघानी नाका स्थित दाल कारोबारी सूरज पल्सेस पर दबिश दी थी। सूत्रों के अनुसार अब तक आयकर विभाग की टीम ने 15 करोड़ से ज्यादा कैश बरामद किया है।

आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को एक साथ छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, और दुर्ग में छापा मारा था। इस बार निशाने पर कोल्ड स्टोरेज और अनाज व्यवसायी हैं। अब भी इन कारोबारियों के 40 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 200 अफसरों की टीम पहुंची है। करीब एक माह पहले भी विधानसभा चुनाव के बीच आयकर विभाग ने कारोबारियों और कई चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकानों पर छापा मारा था। इसमें वालफोर्ट ग्रुप के संजय चौधरी, वालफोर्ट सिटी भाठागांव स्थित अनिल पारख, पंकज लाहोटी, सीए अमिताभ अग्रवाल और सीए जौहरी के नाम शामिल हैं।

You may have missed