November 23, 2024

*भ्रम की स्थिति से दुर रहें एस .सी/ एसटी कर्मचारी*

 

भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र एस.सी/ एसटी इम्प एसोसिएशन भिलाई पजीं कृ. सस्था द्वारा दिनांक 23/12/2023 को डां बाबा साहेब अम्बेडकर भवन सेक्टर सेक्टर 06 स्थित कार्यालय में एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सेल एस सी/एसटी इस्पात फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनिल रामटेके की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में भिलाई इस्पात संयंत्र एस. सी/एसटी इम्प एसोसिएशन सदर्भीत जुलाई महा से दिसम्बर महा 2023तक की पुर्ण गतिविधियों की विस्तार पुर्वक जानकारी एसोसिएशन के जोनल सचिव अरविंद रामटेके ने दी। साथ ही अवगत कराते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में एस सी/ एसटी इम्प एसोसिएशन एक मात्र सगठनं है जो मान्यता प्राप्त व पजि कृ. है। जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के माध्यम से सामाजिक उत्तर दायित्व के साथ साथ एस सी/ एसटी वर्गों के सामाजिक उत्थान व विकास के साथ एसोसिएशन वर्षों से कार्यरत हैं। वर्तमान में एससी/ एसटी वर्गों के कुछ लोगों के द्वारा एसोसिएशन के प्रति भ्रम की स्थिति निर्मित की गई, उससे दुर रहने की आवश्यकता है, ताकि हम अपने हक अधीकारों से वंचित न हो पाये। बैठक का सचालनं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनदं रामटेके ने किया, तथा पुवत: बैठक के प्रस्ताव के अनुसार जानकारी दे ते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत एससी /एसटी कर्मचारी के सेवानिवृत्त कर्मचारी को आगामी जनवरी महा2024 के प्रथम सप्ताह में उनके उत्कृष्ट कार्य पर सम्मानित किया जावेगा।
बैठक में प्रमुख रूप से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आनदं रामटेके, किशोर कन्नौजे, जोनल सचिव, अरविंद रामटेके, दिनानाथ प्रसाद, सतोषं ठाकुर, अनिल गजभिये, रामचंद्र बेहरा, कार्यकारी सदस्य रामकेश, अरुण वैध, सी श्रीनु, विष्णु कुमार ठाकुर, प्रतिनिधि के रूप मे नेत्रपाल, बालाकोलते, गोविन्द कन्नौजे, रघुवर गोडं, पी निशान्त, रामलाल, सहित एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्य प्रमुख रूप से बैठक में उपस्थित थे।

You may have missed