भिलाई -3 – संत कबीर पब्लिक स्कूल जी केबिन चरोदा में स्वर्गीय श्री ताराचंद साहू ( पूर्व सांसद दुर्ग लोकसभा) जी के जयंती
पर स्कूल में वार्षिक खेल कुद के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी श्री शोभाराम साहू, प्रेमलाल साहू ( महामंत्री भाजपा भिलाई ) रामकुमार साहू ( सहसचिव जिला साहू संघ,भिलाई नगर ) बेनुराम साहू, ( संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ) हरीश साहू,( अध्यक्ष दुर्ग जिला कराते संघ ) समाज सेवी रेखराम साहू, उमाशंकर साहू, डेरहा राम साहू जी रहे। सर्व प्रथम ताराचंद साहू जी, मां सरस्वती एवं संत कबीर की तेल चित्रों पर माल्यार्पण कर आरती किया गया, स्वागत गीत मोनाली पाल, महिमा नेताम, भावना पटेल, चांदनी पासी के द्वारा प्रस्तुत किया गया, वही पुरूस्कार वितरण में खेल, जलेबी दौड़, दौड़, रस्सी कूद, बाल कलेक्ट, कुर्सी दौड़, बोरा दौड़, मेढ़क दौड़, के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता श्री शोभाराम साहू ने बताया कि खेल कुद के साथ शिक्षा प्राप्त करना भी जरूरी है। खेल कुद से मन प्रसन्न रहता है और शिक्षा से जीवन मे संस्कार का संचरण होता है। वही हरीश साहू ने बताया कि खेल कुद के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य पर भी ध्यान रखना चाहिए। संचालन पल्लव बोस सर द्वारा किया गया। आभार प्रेमलाल साहू ने, वही रामकुमार साहू ने भी अपनी बात रखी।इस अवसर पर पालक गण और स्कूल के बच्चें उपस्थित रहे।