छत्तीसगढ़ नेटबॉल की टीम दिल्ली हुई रवाना
भाटापारा:_ 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत दिल्ली में 3 जनवरी से 10 जनवरी तक नेटबॉल बालक/बालिका 14, 17 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित है जिसमे भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम आज भाटापारा से रवाना हुई ।
छत्तीसगढ़ टीम के मुख्य दल प्रबंधक शरद पंसारी ने बताया की टीम रवाना होने के पूर्व प्री नेशनल कोचिंग कैंप शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा,भाटापारा में लगाया गया था । जिसमे खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण दिया गया । छत्तीसगढ़ की टीम में कुल 48 खिलाड़ी है जिसमे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तरेगा सहित बलोदाबाजार – भाटापारा के 18 बालक बालिका खिलाड़ी शामिल है ।
छत्तीसगढ़ की टीम में विभिन्न जोन जिसमें रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा,दुर्ग,बस्तर जोन के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल हो रहे है जिसमें सर्वाधिक खिलाड़ी रायपुर जोन अंतर्गत बलोदाबाजार -भाटापारा के 8 बालक और 10 बालिका खिलाड़ी है । टीम में कोच एवम् मेनेजर महेश शर्मा, निर्मल जांगड़े, राजनंदिनी, महेश्वरी पंसारी है । खिलाड़ियों को सहायक संचालक कीड़ा अनिल मिश्रा ने बधाई और शुभकामनाएं दी है।