November 22, 2024

विभिन्न जनोपयोगी प्रस्ताव पर चर्चा और स्वीकृति के लिए वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन तीन दिनी प्रवास पर*

भिलाई नगर, 2 जनवरी। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन विगत दिनों संज्ञान में आईं जन समस्याओं सहित वैशाली नगर विधानसभा की विकासकारी योजनाओं के प्रस्ताव को भूतल पर लाने और इस विषय में तैयार कार्ययोजना को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों से विमर्श हेतु तीन दिनी प्रवास पर जाएंगे। श्री सेन ने बताया कि कुछ प्रस्ताव केंद्र सरकार की स्वीकृति के भी हैं जो कि वैशाली नगर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जरूरी भी हैं। कुछ कार्य पूर्व की सरकार के अधीन थे, उनमें भी आमूलचूल परिवर्तन भी करना है। इन‌ सभी जनोपयोगी कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों व मंत्रालय से औपचारिक विमर्श होना है इसलिए तीन से चार दिन वैशाली नगर से बाहर प्रवास पर वो जा रहे हैं ताकि जल्द इन प्रस्तावों व योजनाओं को कार्यरूप में स्वीकृत एवं परिणित किया जा सके।
श्री सेन ने कहा कि महीने भर में एकत्रित जनोपयोगी कार्य योजना को धरातल पर लाने, प्रस्तावों पर चर्चा जरूरी है इसलिए क्षेत्र की जनता के काम लेकर वो तीन से चार दिन विधानसभा से बाहर प्रवास पर होंगे। इस दौरान भेंट मुलाकात व जनकार्यक्रमों में शिरकत नहीं कर सकेंगे।