November 22, 2024

संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने विभिन्न विभागों का किया भ्रमण, नववर्ष की शुभकामनाओं के साथ सुरक्षित कार्य करने के लिए किया प्रेरित

 

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी  अनिर्बान दासगुप्ता ने 02 जनवरी 2024 को, भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया।  अनिर्बान दासगुप्ता ने विभागों के कार्मिकों, अधिकारियों श्रमिकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और सुरक्षा नियमों एवं मानदंडों का पालन करते हुए, उनसे सुरक्षित रूप से कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने शून्य दुर्घटना के साथ उत्पादन के आगामी लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए, कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन करने की भी अपील की।
संयंत्र भ्रमण के दौरान श्री अनिर्बान दासगुप्ता के साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (माइंस) श्री बी के गिरी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए) डॉ एम रविन्द्रनाथ सहित विभिन्न विभागों में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
निदेशक प्रभारी ने विभिन्न विभागों का भ्रमण किया जिसमें, इस्पात भवन, यूनिवर्सल रेल मिल, आरएसएम और आरटीएस, एमडब्ल्यूआरएम और बार एंड रॉड मिल, टी एंड डी, आरएमडी एंड कॉस्ट कंट्रोल, स्टील मेल्टिंग शॉप-3, आरसीएल, आई एंड ए, पी एंड बीएस, पर्यावरण प्रबंधन और पीईएम, ब्लास्ट फर्नेस, सिंटर प्लांट-2, सिंटर प्लांट-3, एलडीसीपी एंड ओर हैंडलिंग प्लांट, कोक ओवन, स्टील मेल्टिंग शॉप-2 एवं आरईडी, प्लेट मिल, डब्ल्यूएमडी एवं एमआरडी, पीपीसी, ईएमडी, सीसी-डब्ल्यू, एसईडी, स्टोरेज विभाग, एम एंड यू ज़ोन शामिल है। भ्रमण के दौरान सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने इस्पात बिरादरी के सदस्यों से मुलाकात की और नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।
समयाभाव को ध्यान में रखते हुए, संयंत्र भ्रमण करने वाली टीम, अब शेष विभागों का भ्रमण 03 जनवरी 2024 को करेगी। जिसमें अग्निशमन सेवा विभाग, परियोजना विभाग, नगर सेवाएं विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांए विभाग समिल्लित है।
——-
दिनांक: 02.01.2024
भिलाई इस्पात संयंत्र में, बीएसपी सेवानिवृत्त कार्मिकों का सीएसआर में संलग्नीकरण के लिए “इंटरव्यू”
भिलाई इस्पात संयंत्र में, बीएसपी से सेवानिवृत्त कार्मिकों का सीएसआर में संलग्नीकरण के लिए निम्न पदों पर नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की गई है। पदों का विवरण इस प्रकार है: फार्मेसिस्ट, नर्स, टेक्नीशियन (पैथोलॉजी), ड्रेसर, मेडिकल असिस्टेंट सह रिसेप्शनिस्ट, मेडिकल असिस्टेंट, छात्रावास वार्डन।
पदों की संख्या का विवरण: फार्मेसिस्ट – 2 पद (पुरुष/महिला), नर्स – 2 पद (महिला), पैथोलॉजी टेक्नीशियन – 2 पद (पुरुष/महिला), ड्रेसर – 1 पद (पुरुष/महिला), मेडिकल असिस्टेंट सह रिसेप्शनिस्ट – 2 पद (पुरुष), मेडिकल असिस्टेंट – 2 पद (पुरुष), छात्रावास वार्डन – 1 पद (पुरुष)।
उपरोक्त पदों के लिए केवल भिलाई इस्पात संयंत्र के सेवानिवृत कार्मिक, जो दुर्ग भिलाई निवासी हैं आवेदन हेतु पात्र हैं। सभी पदों के लिए आयु सीमा 60 से 68 वर्ष होगी। चयनित उम्मीदवारों को आरम्भ में 6 माह के लिए अनुबंधित किया जायेगा। जिसे बाद में दो बार, प्रबंधन के निर्णयानुसार 6-6 माह की अवधि के लिए बढ़ाया जा सकता है। चयनित उम्मीदवारों को वास्तविक उपस्थिति के आधार पर मात्र निर्धारित मानदेय ही दिया ही जायेगा। इसके अतिरिक्त वे किसी भी प्रकार के अन्य लाभ हेतु पात्र नहीं होंगे। आवेदक स्वयं का मोबाइल नंबर आवश्यक रूप से अपने आवेदन में लिखें।
आवेदन सादे कागज पर टाइप किये या हस्तलिखित, निर्धारित प्रारूप में, संपूर्ण विवरण के साथ होने चाहिए। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन, महाप्रबंधक – सीएसआर ऑफिस (पुराना गर्ल्स स्कूल सेक्टर-5) भिलाई 490006 (छत्तीसगढ) में, पंजीकृत डाक या स्वयं के द्वारा, आवेदन प्रकाशित होने के 10 दिनों के भीतर जमा कर सकते हैं। आवेदन समस्त कागजातों को स्कैन कॉपी के साथ (email id: sushilkamde@sail.in या kkverma3@sail.in ) पर ईमेल के द्वारा भी भेजे जा सकते हैं। अपूर्ण आवेदन या निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। किसी अन्य तरीके से प्राप्त आवेदन स्वीकार्य नहीं जायेंगे।
आवेदन सम्बन्धित अधिक जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, कार्य की प्रकृति, सामान्य शर्तें, आवेदन का प्रारूप आदि के विवरण के लिए, इसका प्रकाशित विज्ञापन देख सकते हैं।
———
2 जनवरी, 2024
सेल ने कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2024 लांच की
• देशभर के कहानीकारों को अपना कौशल दिखाने का मौका
• कंपनी विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर करेगी सम्मानित
नई दिल्ली: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने आज “तुम, मैं और सेल ” थीम पर “सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2024” लॉन्च की है, जिसमें देश भर के लेखकों को भाग लेने और अपने रचनात्मक लेखन कौशल का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया गया है।
सेल कहानी लेखन प्रतियोगिता – 2024 का उद्देश्य हर उम्र के लोगों को अपनी कल्पनाओं के घोड़े दौड़ाने , अपने लेखन कौशल की धार तेज करने और सेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही लोगों को राष्ट्र विकास में सेल के योगदान के बारे में जागरूक करना भी है।
इस कहानी प्रतियोगिता की थीम “तुम, मैं और सेल” के तहत प्रतिभागी अपनी हर तरह की भावनाओं और अनुभवों को कहानी के रूप में पिरोने के लिए स्वतंत्र हैं। इस कहानी प्रतियोगिता में सभी उम्र और अनुभव स्तर के शुरुआती लेखकों से लेकर स्थापित कहनीकार तक भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता उभरते लेखकों या कहानीकारों को अपनी अपनी कल्पना और रचनत्मकता का इस्तेमाल कहानियां गढ़ने में उपयोग करने में प्रोत्साहित करती है।
इस वर्ष कंपनी इस प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार, प्रकाशन के अवसर और प्रमाणपत्र प्रदान करेगी। इसके साथ ही पुरस्कार विजेता कहानियों को सेल की गृह-पत्रिका “सेलन्यूज़ ” में प्रकाशित करने का अवसर देकर उनके लेखन से लोगों को रूबरू भी कराया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अधिकतम 800 शब्दों में ऐसी मूल और अप्रकाशित कहानियां भेजने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जो अनूठे और रोचक तरीके से थीम को कहानी के रूप में सामने लाने में मदद करती हों। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी मूल कहानियाँ 15 फरवरी, 2024 तक sailstory2024@gmail.com पर भेंजनी होंगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने दिशानिर्देश और नियम सेल वेबसाइट (www.sail.co.in) पर उपलब्ध हैं, जो इस प्रेस विज्ञप्ति के साथ भी संलग्न हैं।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) भारत की सबसे बड़ी स्टील उत्पात्क कंपनियों में से एक है और देश के केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (CPSEs) के महारत्नों में से एक है। सेल अपनी स्थापना के समय से ही राष्ट्र निर्माण के लिए प्रतिबद्ध रहा है।
———————-