November 22, 2024

उपवास रख पीएम मोदी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में होंगे शामिल

यूपी। अयोध्‍या में श्रीरामजन्‍मभूमि पर बन रहे भव्‍य राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होनी है। इस समय अयोध्‍या ही नहीं पूरे देश में इसे लेकर जोरशोर से तैयारियां चल रही है। गुप्‍त मतदान के जरिए रामलला की तीन मूर्तियों में से एक का चयन कर लिया गया है। प्राण प्रतिष्‍ठा के मुख्य अनुष्ठान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को रामनगरी अयोध्या पहुंचेंगे। इसके पहले 16 जनवरी को उनके द्वारा संकल्पित अक्षत राम मंदिर आ जाएगा। इसके साथ ही प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शास्त्रीय विधि परंपरा में यजमान को पूरे दिन उपवास के साथ जरूरी क्रियाएं पूरी करनी होगी। इस लिहाज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को उपवास रहते हुए प्राणाधान की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

रामनगरी में हनुमत निवास के महंत मिथिलेश नंदनी शरण कहते हैं कि शास्त्रीय विधि परंपरा में किसी मंदिर में प्राणाधान के समय सबसे पहले प्रायश्चित फिर संकल्प उसके बाद देवता के अंगों का न्यास व पूजन मंत्रों के साथ किया जाएगा। इसके बाद विग्रह का अन्न में अधिवास, फल में अधिवास, जल में अधिवास कराया जाएगा। इसके बाद महास्नान व परिभ्रमण के बाद अन्य जरूरी क्रियाएं व अनुष्ठान पूरे किए जाते हैं। उन्होंने प्रायश्चित को स्पष्ट करते हुए कहा कि किसी भी मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया में ढेरों पेड़ पहाड़ कटते हैं, जीव जंतु, पर्यावरण की हानि होती है, उसके लिए प्रायश्चित करना होता है यह एक जरूरी क्रिया है जो हर प्राण प्रतिष्ठा पर यजमान को करनी होती है।

You may have missed