November 22, 2024

IPS सतवंत अटवाल को मिला हिमाचल प्रदेश की DGP का अतिरिक्त प्रभार

हिमाचल प्रदेश। कारोबारी निशांत शर्मा मामले में आईपीएस संजय कुंडू को मंगलवार सुबह डीजीपी पद से हटाने के बाद सुक्खू सरकार ने सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वह वर्तमान में एडीजीपी स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो हैं। उनके पास सीआईडी (CID) का भी अतिरिक्त प्रभार है।

सतवंत अटवाल डीजीपी की गैर मौजूदगी में बीते साल जून माह में भी अतिरिक्त पदभार संभाल चुकी हैं। खास बात यह है कि सतवंत अटवाल हिमाचल की पहली महिला आईपीएस अफसर है। वह बिलासपुर जिला से ताल्लुक रखती हैं। बता दें कि हाईकोर्ट ने कारोबारी निशांत शर्मा मामले में संजय कुंडू को डीजीपी पद से स्थानांतरित करने के आदेश दिये थे, ताकि कारोबारी मामले में जांच प्रभावित न हो। ऐसे में सुक्खू सरकार ने संजय कुंडू को डीजीपी पद से हटाकर आयुष विभाग का प्रधान सचिव आयुष तैनात किया है।