November 22, 2024

सरकारी विभागों में निकली बंपर वैकेंसी, इन पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस तारीख तक भरे जाएंगे फॉर्म

भुनेश्वर। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए ये बेहद ही खास खबर है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप बी और ग्रुप सी के 83 पदों के लिए संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो उम्मीदवार ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 फरवरी, 2024 तक है। ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी, 2024 तक है और ऑनलाइन आवेदन पत्र में संशोधन 07 फरवरी, 2024 तक किया जा सकता है।

रिक्तियां

  • इंस्पेक्टर ऑफ लीगल मेटर्नोलॉजी: 17
  • जूनियर केमिस्ट: 14
  • सीनियर लैबोरेटरी असिस्टेंट: 33
  • स्टेटिस्टिकल असिस्टेंट: 11
  • मार्केट इंटेलिजेंस इंस्पेक्टर: 07
  • कंप्यूटर प्रोग्रामर: 01

एग्जाम पैटर्न

ओडिशा सीजीएल भर्ती परीक्षा के तीन चरण होंगे। पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का दूसरा चरण मुख्य लिखित परीक्षा का और तीसरा व अंतिम चरण सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन का होगा। उम्मीदवारों का तीन चरणों में क्वालीफाई होना जरूरी है।

ओडिशा की कंबाइड ग्रेजुएट लेवल ग्रुप बी, ग्रुप सी स्पेशलिस्ट पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनमतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 38 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमों के अनुसार छूट है।

OSSC CGL ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ओएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर जाएं।
  • होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • एक नया पेज खुलेगा जहां ओएसएससी सीजीएल भर्ती 2024 लिंक मिलेगा।
  • लिंक पर क्लिक करें और अपना पंजीकरण करें।
  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाए तो अकाउंट में लॉगइन करें।
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • सबमिट पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।