May 18, 2024

सेक्टर 9 अस्पताल में डॉक्टर की कमी जल्द दूर होगी और एक वेंटिलेटर युक्त एम्बुलेंस उपलब्ध होगी:_

भिलाई इस्पात मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल की बैठक भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी स्वास्थ्य एवं चिकित्सा रविन्द्र नाथ के साथ हुई जिसमें कर्मचारियों की चिकित्सा सुविधा में सुधार हेतु विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई अस्पताल में डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए नई भर्ती करने की मांग की जिसमें रविंद्र नाथ जी ने जानकारी दी की डायरेक्टर इंचार्ज द्वारा 50 डॉक्टर को कॉन्ट्रैक्ट बेस पर नियुक्त करने की मंजूरी मिली है जिसके अंतर्गत डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है हृदय रोग विशेषज्ञ एक डॉक्टर ज्वाइन कर चुके हैं 20 तारीख तक और डाक्टर ज्वाइन करेंगे जल्द ही 50 डॉक्टरों की नियुक्ति पूर्ण की जाएगी मेडिकल स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पूर्ति के लिए भी जल्द नियुक्ति प्रक्रिया चालू की जाएगी यूनियन ने अस्पताल में मेडिकल एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती स्थाई कर्मचारियों के तौर पर करने की मांग की जिससे मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सके रिटायर्ड कर्मचारी एवं कर्मचारियों के परिजनों के सामान्य चिकित्सीय परामर्श के लिए एवं सामान्य उपचार हेतु सेक्टर 1 एवं सेक्टर 7 स्वास्थ्य केंद्र को पूर्ण रूप से संचालित करने की मांग की है जिस पर उन्होंने इसे जल्द पूर्ण करने का आश्वासन दिया वार्ड में अकेले स्थाई नर्स के रहने से उस पर कार्य का दबाव बहुत अधिक रहता है अतः प्रत्येक वार्ड में सभी शिफ्ट ड्यूटी में दो स्थाई नर्स की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए जिससे स्टाफ नर्स को कार्य का दबाव कम हो सके आईसीयू के लिए एक बेहतर ए सी युक्त वेटिंग हॉल बनाने एवं उसमें आरामदायक बैठक व्यवस्था की मांग किये जिस पर प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात रविंद्र नाथ जी ने कहीं और जल्दी इसे पूर्ण करने का आश्वासन दिया ओपीडी के वेटिंग हॉल में भी अच्छी बैठक व्यवस्था करने की मांग पर जल्द ठीक करवाना स्वीकार किये कर्मचारियों के गंभीर रूप से बीमार परिजन एवं कर्मचारी जो अपना वाहन लाने ले जाने में असमर्थ रहते हैं उन्हें लाने एवं ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध कराने को कहा जिसे जल्द शुरू करने की बात कही कर्मचारियों के लिए बनने वाले मेडिकल बोर्ड में यूनियन के प्रतिनिधि को रखने की मांग की है जिस पर विचार करने कहा यूनियन की लंबे समय से मांग पर दूसरे अस्पताल में मरीज को ले जाने के लिए वेंटीलेटर युक्त एंबुलेंस जल्द उपलब्ध करने की जानकारी दिये वार्ड के खराब गद्दे एवं पलंग बदलने और टायलेट की मरम्मत की मांग जल्द पूरी करने की बात कही अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजन को साइकिल स्टैंड के लिए पास उपलब्ध कराने हेतु कहां जिससे परिजन को बार-बार आने जाने पर स्टैंड में पर्ची का पैसा न देना पडे प्रतिनिधि मंडल में महामंत्री चन्ना केशवलू उपाध्यक्ष सन्नी इप्पन शारदा गुप्ता संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा हरिशंकर चतुर्वेदी एवं सचिव ग्रिटिल बी पाल शामिल थे